जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज शहर आ रहे हैं। वे टिनप्लेट कंपनी(TCIL) के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रस्तावित है। वही उनके आगमन को देखते हुए डीसी विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ टिनप्लेट कंपनी स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया तथा की जा रही तैयारियों की जानकारी कंपनी प्रबंधन से ली । जिला के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सभी संबंधित तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया। वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान डीसी एवं एसएसपी ने मुख्य मंच का निरीक्षण कर मंच पर कार्यक्रम के दौरान कौन-कौन होंगे इसकी जानकारी ली, मीडिया गैलरी तथा अन्य आगंतुकों के बैठने के स्थान, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री का सोनारी हवाईअड्डा पर हवाई मार्ग से आगमन होना है जहां से सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सड़क मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख चौक चौराहों में दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं । डीसी एवं एसएसपी द्वारा सड़क मार्ग का बारिकी से निरीक्षण कर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करें। इस दौरान एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर तथा अन्य मौजूद रहे ।