जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की रहने वाली मुखिया नीनु कुदादा के घर में सोमवार की रात 2 बजे एक चोर घुसा था. चोर की सुगबुगाहट मिलते ही मुखिया जाग गई और उससे भिड़ भी गई. इसके बाद गमछा से उसका हाथ-पैर बांधा और पुलिस को फोन कर बुलाया और सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : धालभूमगढ़ में नकली शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़, बहरागोड़ा, चाकुलिया व कोवाली से विदेशी शराब बरामद
भतीजी के साथ घर पर थी अकेली
मुखिया नीनु कुदादा ने बताया कि वह गांधीनगर में रहती है. घर में उसकी भतीजी प्रभा कुदादा और वह थी. रात के दो बजे अचानक से बरामदे से आवाज आने लगी थी. इसके बाद वह जाग गई.
