जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की रहने वाली मुखिया नीनु कुदादा के घर में सोमवार की रात 2 बजे एक चोर घुसा था. चोर की सुगबुगाहट मिलते ही मुखिया जाग गई और उससे भिड़ भी गई. इसके बाद गमछा से उसका हाथ-पैर बांधा और पुलिस को फोन कर बुलाया और सुपुर्द कर दिया.
मुखिया नीनु कुदादा ने बताया कि वह गांधीनगर में रहती है. घर में उसकी भतीजी प्रभा कुदादा और वह थी. रात के दो बजे अचानक से बरामदे से आवाज आने लगी थी. इसके बाद वह जाग गई.
देखते ही भिड़ गई चोर से
नीनु कुदादा ने जब चोर को देखा तब वह आपा खो बैठी और उसके साथ भिड़ गई. इस बीच वह चिल्लाने भी लगी थी. थोड़ी देर में भजीती प्रभा जाग गई. इसके बाद पड़ोस का अमित भी पहुंच गया था.
तीनों के साथ अकेले ही मोर्चा संभाले हुए था चोर
आरोपी चोर तीनों के साथ अकेले ही मारपीट कर रहा था, लेकिन अंत में उसकी एक नहीं चली. सभी ने मिलकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और बागबेड़ा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पीतल का हंडा लेकर भागने की फिराक में था
नीनु कुदादा ने बताया कि उनके घर के बरामदे में पीतल का बड़ा सा हंडा रखा हुआ था. उसमें पानी भी भरा हुआ था. उन्हें आशंका है कि हो सकता है चोर पीतल का हंडा लेकर भागने की फिराक में हो. इसके पहले ही वह जाग गई थी.
क्या कह रहे हैं बागबेड़ा थानेदार
इधर पूरे मामले में बागबेड़ा थानेदार से संपर्क करने पर उनका कहना था कि पकड़ा गया युवक (चोर) समस्तीपुर का रहने वाला है. उसके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत हो गई है. परिवार के लोग जमशेदपुर के लिए निकल चुके हैं. उनका कहना है कि युवक पढ़ने-लिखने वाला है. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह भटकर बागबेड़ा चला आया. अबतक की जांच में यही सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.