जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह को शहर की पुलिस ने जमानत मिलने के कुछ घंटे के बाद ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ पुलिस ने अप्पू तिवारी को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि वे कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुये थे, जहां पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पहुंची थी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कानपुर से गिरफ्तार अपराधी कौन है कन्हैया सिंह
जुगसलाई के मामले में हुई है गिरफ्तारी
दोनों की गिरफ्तारी जुगसलाई थाने में दर्ज एक मामले में की गयी है. दोबारा चिंटू सिंह की गिरफ्तारी के बाद सनातन उत्सव समिति के लोग काफी आक्रोश में हैं. लोगों का कहना है कि बेवजह परेशान करने के लिये पुलिस की ओर से इस तरह का काम किया जा रहा है. अगर पहले से ही एक और मामला था, तब दोनों मामले को साथ में रखना चाहिये थे.
कुछ नहीं बोल रहे हैं जुगसलाई थानेदार
पूरे मामले को लेकर जुगसलाई थानेदार सह इंसपेक्टर कुणाल से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे तो शहर में ही हैं. अगर उन्हें इसकी जानकारी होती तब वे बताने में क्यों परहेज करते.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट के बाहर मटका अड्डे पर छापा