Home » Jamshedpur-CHO Jyoti Kumari murder case: सीएचओ ज्योति कुमारी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी आक्रोशित महिला स्वास्थ्यकर्मी, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
Jamshedpur-CHO Jyoti Kumari murder case: सीएचओ ज्योति कुमारी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी आक्रोशित महिला स्वास्थ्यकर्मी, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ ज्योति कुमारी की निर्मम हत्या संस्थान की स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश का माहौल है. मीमले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर जिले भर की सीएचओ शुक्रवार को सड़क पर उतर आयी. बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की. इससे पूर्व इन लोगों ने आमबगान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला, सभी हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जाता रही थी. प्रदर्शन कर रही स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख दिया है. जब एक महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यस्थल पर भी सुरक्षित नहीं है, तो ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल हो जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दी जाए. साथ ही सीएचओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. मालूम हो कि बीते 18 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह में स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सीएचओ ज्योति कुमारी के सिर पर कुदाल से हमला किया गया था. उस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से उनके पति डॉ विजय मोहन सिंह पुलिस जांच के घेरे में हैं. पुलिस ने घटनास्थल से कुदाल बरामद कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे के कारणों और मुख्य आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. सीएचओ संगठन ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई और उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.