जमशेदपुर।
1 जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के कुंवर बस्ती में रहने वाले टेंपो चालक जगत नारायण प्रसाद ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आर्थिक तंगी की वजह से उसने फांसी लगाई. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
2जमशेदपुरः मानगो के पारडीह में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को हंगामा हुआ. दरअसल, यहां कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने 2017 में जमीन खरीदी थी. जमीन का रजिस्ट्रेशन व म्यूटेशन अपने छोटे भाई की पत्नी के नाम करा लिया था. अब छह साल के बाद उस जमीन पर जमीन बेचने वाले का बेटा जीवन कुमार सिंहदेव अपनी दावेदारी कर रहा है. जगजीवन का आरोप है कि सोमवार को कांग्रेस नेता दुबे 50 समर्थकों के साथ देशी कट्टा व रायफल लेकर आए हुए थे. उन्होंने परिवार के सदस्यों को धमकी दी और चहारदीवारी भी तोड़ दी. सूचना पर मानगो पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया.
3 जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना पुलिस ने चोरी के 10 अप्रैल 2021 के मामले में फरार चल रहे कैरेज कॉलोनी निवासी मो. अरमान अंसारी को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेजा है. उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था.
4 जमशेदपुरः हरियाणा के यमुनानगर थाना की पुलिस ने सोमवार को गोविंदपुर थाना इलाके के मधुसूदन अपार्टमेंट निवासी एक महिला जगीजत कौर उर्फ जश्न को गबन के मामले में गिरफ्तार किया. महिला को कोर्ट में पेश कर हरियाणा पुलिस उसे अपने साथ ले गई.
5. जमशेदपुरः बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक में सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण के कार्य में हृदयनंद तिवारी के घर के सामने का अतिक्रमण बाधा बना. सोमवार को स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. हंगामे की सूचना पर बागबेड़ा थाना पुलिस पहुंची और तय हुआ कि नेताजाती अपना अतिक्रमण खुद छठ पूजा तक हटा लेंगे, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
6 जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम आबकारी विभाग ने सोमवार को गोविंदपुर थाना इलाके के दुखूडीह व हुरलुंग नाला किनारे एक अवैध चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान 3 हजार किलो तैयार जावा महुआ व 180 लीटर महुआ शराब जब्त की. हालांकि छापामारी की सूचना लीक होने के कारण शराब माफिया फरार होने में सफल हो गए.
7.जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के श्यामसुंदरपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय में रसोईया की पिटाई प्रधानाध्यापक व स्कूल कमेटी के अध्यक्ष ने की. इस मामले में रसोइया गीता बेलदार ने बिरसानगर थाना में दोनों के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गाली देने का मामला प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाल और अध्यक्ष बृहस्पति गिरी पर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
8. बागबेड़ा के सीपी टोला में एक पार्टी समारोह में युवकों ने हुडदंग किया और महिलाओं से छेड़खानी की. विरोध करने पर युवकों ने परिवार के लोगों से मारपीट की. घटना सात अक्टूबर की है. मामले में कल्लू सिंह, भूषण सिंह, पिंटू सिंह, तुषार कुमार, राहुल सिंह, मिथिलेश सिंह, मनीष कुमार वर्मा, अनिश शर्मा के खिलाफ बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि दूसरे पक्ष से भी काउंटर केस किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
9. पोटका थाना इलाके से कुड़ी गांव निवासी रामकृष्ण प्रमाणिक की बाइक की चोरी घर के सामने से 8 अक्टूबर को हो गई. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पोटका थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
10. साकची थाना इलाके के राजेंद्रनगर में व्यापारी अजय मोदी के बंद मकान में रविवार को 60 लाख नगदी समेत आभूषण व अन्य सामान मिलाकर दो करोड़ से ज्यादा की चोरी हो गई थी. घटना के वक्त वह सिंगापुर गए थे. उस मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है.