जमशेदपुर।
1. आदित्यपुर में पति-पत्नी ने लगाई फांसी लगाई
जमशेदपुरः आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती एमआईजी निवासी मुकेश अग्रवाल (25) और उसकी पत्नी वीणा अग्रवाल (23) दोनों ने
फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आदित्यपुर में इस घटना ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी
. दो साल की एक संतान भी है, जो अब बिना माता पिता के हो गया है.
मृतक मुकेश के ससुराल वालों ने उसके माता पिता पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
साथ ही आदित्यपुर पुलिस पर भी दोनों के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
दोनों ने आतमहत्या करने से पहले एक सोसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें वीणा ने अपने सास-ससुर पर प्रताड़ित किए जाने का खुलासा
किया है.
2. जेएनएसी के अधिकारी ने छठ को लेकर की बैठक
जमशेदपुरः सूर्य उपासना के लोक पर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है.
शनिवार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की,
जिसमें सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर और संबंधित अधिकारी मौजूद थे. संजय कुमार ने बताया कि जेएनएसी के अंतर्गत 36 नदी
घाट क्षेत्र हैं.
जहां नदी घाटों की साफ-सफाई, ड्रॉप गेट, रौशनी की समुचित व्यवस्था, रास्तों को स्लैग डालकर समतल करना सहित अस्थाई घाटों में
टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि नदियों में डेंजर जोन स्थल को रस्सी और बैलून के माध्यम से चिह्नित किया जाएगा.
वहीं 22 गोताखोरों को भी नदी घाटों में तैनाती की जाएगी.
3. सोशल मीडिया में रघुवर के खिलाफ टिप्पणी पर भाजपा आक्रोशित
जमशेदपुरः भाजपा जिला कमेटी ने अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा के नाम से संचालित फेसबुक आडी के खिलाफ लिखित शिकायत
सिदगोड़ा थाना में दर्ज करवाई है.
यह शिकायत सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की छवि धूमिल करने का प्रयास करने को लेकर की गई है.
शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने इस बाबत कहा कि फेसबुक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी कार्यक्रम में वीडियो
को एडिट कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित छठ के सांस्कृतिक कार्यक्रम को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया में वायरल कर मंदिर
कमेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है.
4. सिख समाजः पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक 26 को
जमशेदपुरः श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर शनिवार को तख्त साहिब से गठित की गई पांच सदस्यीय कमेटी ने पहली बैठक की. बैठक में विचार विमर्श करते हुए तय किया गया कि 26 नवंबर को सभी गुरुद्वारा के प्रधान व महासचिवों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नगर कीर्तन निकालने की सहमति बनाई जाएगी.
5. कदमा भाटिया पार्क खरकई नदी से परसुडीह के युवद का शव मिला
जमशेदपुरः कदमा थाना अंतर्गत भाटिया पार्क के पास खरकई नदी में शनिनार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान परसुडीह निवासी ऋषिकेष वर्मा (24) के रुप में की गई है. छानबीन में पता चला है कि 20 अक्टूबर को आदित्यपुर खरकई ब्रिज से युवक ने छलांग लगा ली थी.
6. उत्पाद विभाग ने दो शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले उत्पाद विभाग ने शनिवार को बोड़ाम के पातीपानी एवं एमजीएम के आमबेड़ा में दो अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठियों को छापामारी कर ध्वस्त किया है. इसके अलावा कदमा स्टॉफ क्वार्टर व सोनारी खूंटाडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई. किसी भी जगह से शराब माफिया उत्पाद थाना के हाथ नहीं लगे.
7. जमशेदपुर में कोविड का एक मरीज मिला
जमशेदपुरः जमशेदपुर में कोविड का शनिवार को एक मरीज मिला है. वहीं, कोरोना से ठीक होने पर एक को छुट्टी भी दी गई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है.
8. गोड्डा टाटा नई साप्ताहिक ट्रेन का हुआ उदघाटन
जमशेदपुरः गोड्डा टाटा नई साप्ताहिक ट्रेन का ट्रॉयल एवं उदघाटन शनिवार को गोड्डा स्टेशन में किया गया. विधिवत रुप से यह ट्रेन 24 अक्टूबर को टाटानगर से और 25 को गोड्डा से शुरु हो जाएगी. साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को टाटानगर से और मंगलवार को गोड्डा से चलेगी.
9. छठ की भीड़ को लेकर कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जमशदपुरः दीपावली और छठ में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. इनमें टाटा यशवंतपुर, टाटा थावे, टाटा दानापुर और टाटा कटिहार शामिल हैं. इन ट्रेनों में अलग अलग दिन में आवश्यता अनुसार कोच लगाए जाएंगे.
10. दीपावली और छठ में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कसी
जमशेदपुरः दीपावली और छठ में सरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इसको लेकर कई संवेदनशील जगहों को चिह्नित करते हुए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ में जमशेदपुर की जनता का पुलिस पूरा ध्यान रखेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि छठ में इस बार नदी घाटों में स्थानीय गोताखोर की भी तैनाती की जाएगी.