जमशेदपुर।
मानगो में सरयू राय के बैनर को असमाजिक तत्वों ने फाड़ा
जमशेदपुरः मानगो में भाजमो उलीडीह मंडल की ओर से दीपावली व छठ की बधाई देते हुए बैनर पोस्टर लगाए गए थे. उन पोस्टरों को असमाजिक तत्वों ने फाड़ दिया है. इसे लेकर भाजमो में उबाल है. मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र में राजनीति का स्तर गिर गया है. उन्होंने कहा कि इस बैनर को पूर्व में खुदी राम बोस पर लगाया गया था, लेकिन भाजपा के विवाद उत्पन्न करने पर मानगो ब्रिज के साकची छोर पर लगाए गए थे, जिसे कुछ ही घंटो में फाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि सरयू राय की स्वच्छ छवि से भाजपा घबरा गई है, इसलिए ओछी राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना में इस बाबत शिकायत की जाएगी.
एमजीएम में नाबालिग से यौन शोषण, अब शादी से मुकरा
जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी बालीगुमा बगान एरिया के रहने वाले संदीप सिंह को बनाया गया है. मामले में बताया गया है कि नाबालिग की दुकान पर आकर आरोपी यौन शोषण करता था. किराना की दुकान में आने जाने के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई. अब बालिग होने पर आरोपी शादी से मुकर गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बागबेड़ा में स्कूल जाते वक्त छात्रा को जलाने का प्रयास
जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तुनगर में गांजा विक्रेता बबलु महतो ने 10 साल की बच्ची पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया. घटना में बच्ची बाल बाल बच गई. बागबेड़ा पुलिस से घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को एसएसपी के पास पहुंचे. घटना 20 अक्टूबर की है.
मानगो में व्यापारी से मांगी एक लाख रंगदारी
जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर रोड नंबर 10 के रहने वाले व्यापारी मो. रमीउल्लाह खान से फोन कर एक बदमाश ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. घटना के संबंध में मोबाइल धारक को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने का एक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. 23 अक्टूबर को उन्हें फोन किया गया था.
सुंदरनगर में उत्पाद विभाग का छापा, एक गिरफ्तार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग दीपावली को लेकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त है. इसी कड़ी में मंगलवार को सुंदरनगर थाना इलाके के तुरामडीह में दो अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई. उत्पाद टीम ने इस दौरान 15.99 लीटर विदेशी शराब जब्त की, जबकि नाथू टुडू को रंगेहथ गिरफ्तार कर लिया.
नए एसडीओ पियुष सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया
जमशेदपुर
धालभूम के नए एसडीएम पियुष सिन्हा ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने निवर्तमान एसडीएम संदीप कुमार मीणा से पदभार लिया. एसडीएम पियुष सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधी व्यवस्था का बेहतर संधारण एवं निवर्तमान एसडीएम के अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. मालूम हो कि 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी पियुष सिन्हा की जमशेदपुर में पहली पोस्टिंग है.
कोविड के एक्टिव केस 15, मंगलवार को एक भी नहीं मिला मरीज
जमशेदपुरः कोरोना का मंगलवार को जमशेदपुर में एक भी मामला सामने नहीं आया है. वैसे शहर के अलग अलग अस्पतालों में अभी भी 15 कोरोना पॉजीटिव मरीज इलाज हैं. वहीं, कोरोना से ठीक होने पर मंगलवार को दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
बारीडीह में स्कूटी में लगी आग, अफरा तफरी
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह लोहिया पथ में सोमवार को दीपावली की आतिशबाजी में अमर साहू के घर में स्कूटी में आग लग गई. पेट्रोल होने के कारण आग इतनी फैल गई कि घर में रखे दूसरे सामान भी जलकर खाक हो गए. दो दमकल ने आग पर काबू पाया. स्कूटी के अलावा 50 हजार का सामना आग में स्वाहा हो गया.
बहरागोड़ा में पेट्रोल टैंकर से पशु तस्करी का खुलासा, चालक गिरफ्तार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम की बहरागोड़ा पुलिस ने नए तरीके से गौ तस्करी किए जाने का खुलासा करते हुए टैंकर चालक ओड़िशा निवासी शेख मेराज को गिरफ्तार किया है. टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें 21 गौवंश और दो मृत पाये गए. गऊ माता को ठूंस ठूंस कर टैंकर में घुसेड़ा गया था. पुलिस ने सभी गौवंश को चाकुलिया की एक संस्था के पास रखवा दिया है. थाना प्रभारी सनत कुमार ने बताया कि ओड़िसा के रास्ते बंगाल की ओर से गौ तस्करी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
कदमा में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया रोड नंबर 5 के रहने वाले मो. शाहबाज आलम के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर समेत 2 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत कदमा थाने में की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी शाहबाज आलम ने बताया कि वे अपने मकान पर ताला लगाकर 23 अक्तूबर की शाम 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे के बीच बाहर गये हुये थे. घर पर लौटते ही उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं.
शारदामणि की छात्रा के घर पहुंचे बन्ना गुप्ता
जमशेदपुरः पिछले दिनों साकची शारदामणि स्कूल की नौवीं की छात्रा ने स्कूल से घर जाकर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी. घटना के 7वें दिन उसकी मौत टीएमएच में हो गई थी. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मृत छात्रा के भुइयांडीह छायानगर पहुंचे. उन्होंने छात्रा की मां को सांत्वना दी और कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मृतक युवती के भाई को आउट सोर्सिंग पर नौकरी दी जा रही है. वहीं अन्य बहनों की शिक्षा का खर्च भी सरकार वहन करेगी.