जमशेदपुर।
सूर्य मंदिर में सरयू-रघुवर गुट में जमकर मारपीट
जमशेदपुरः सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम विधायक सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनो ओर से लोगो को चोटें आई हैं. वही दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है.
बताया जा रहा हैं कि छठ प्रसाद बांटने के लिए दोनो ओर से तबूं लगाया गया था. दोनो गुट छठ प्रसाद बांट रहे थे. इसी बीच दोनों गुटों में विवाद हो गया और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान सरयू राय के करीबी और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को चोट लगी है. फिलहाल दोनों पक्षो के लोग थाना मे जुटे हुए हैं. इस घटना के बाद शहर में सियासी हलचल गर्म हो चुकी है.
मरीज की मौत पर एमजीएम में हंगामा
जमशेदपुरः एमजीएम के रुपाइडांगा गांव के रहने वाले रोथु कर्मकार को सांस की शिकायत होने पर गुरुवार की शाम छह बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई. मौत की खबर पाकर परिवार व आजसू के नेताओं ने अस्पताल में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक आजसू का कार्यकर्ता था. हंगामे को देखते हुए अस्पताल के डॉ रवींद्र नाथ जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई का उचित आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
बिरसानगर में ईंट के हमले से भाई-बहन घायल
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन के रहने वाले कार्तिक किशोर और उनकी बहन ईंट के हमले से गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल भर्ती कराया गया है. कार्तिक के अनुसार वह बहन के साथ फ्लैट के नीचे कुत्ता लेकर उतरे हुए थे. तभी उनका पड़ोसी रजनीश उनके साथ गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर ईंट से हमला कर दिया.
बागबेड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण
जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने बागबेड़ा हरहरगुट्टू शिव मंदिर के पास रहने वाले मंगल सिंह सामद को आरोपी बनाया है. घटना 17 अक्टूबर की है. लेकिन थाना में मामला 10 दिनों के बाद पहुंचा. पुलिस मोबाइल लोकेशन से दोनों की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.
लिव इन में पांच माह रहने के बाद कराया गर्भपात
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में युवती को पांच माह माह तक लिव इन में रखने के बाद उसके साथ शादी करने के बजाय गर्भपात करवाने का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कोवाली के चाकड़ी निवासी विकास सरदार को गिरफ्तार करके शुक्करवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान भी कराया है. पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार आरोपी का झींकपानी में रिश्तेदार है. वहां आने जाने के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा था. दोनों का मामला पंचायत तक भी गया था.
बिरसानगर पुलिस ने की छठ घाट की सफाई
जमशेदपुरः छठ पूजा को लेकर जहां अलग अलग समाज के लोग, समाजसेवी संस्थाएं छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं. वहीं, बिरसानगर पुलिस ने भी शांति समिति के सदस्यों के साथ इस नेक कार्य में हाथ बंटाया. सभी ने थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रुप से स्वर्णरेखा नदी की सफाई की. इसमें समिति के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों ने भी सहयोग किया.
टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली चार ट्रेनें रद्द रहने से यात्री हुए परेशान
जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के महालीमोरुप और राजखरसावां स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से लाइन ब्लॉक कर अवरब्रिज में गार्डर चढ़ाया गया. इसे लेकर टाटानगर से खुलने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया था. ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन में वाणिज्य विभाग की ओर से हेल्पडेस्क भी खोला गया था.
मानगो में पत्थर से कूचकर हत्या मामले में वसीम गिरफ्तार
जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 13 के रहने वाले जाहिद खान की पत्थर से कूचकर हत्या करने के मामले में जवाहरनगर रोड नंबर 11 निवासी छोटे उर्फ वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस हत्या मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है, जो कि चार नामजद हैं. जमीन विवाद को लेकर जाहिद क हत्या की गई थी.
बिष्टुपुर रिंग प्लांट से चोरी करते धराया
जमशेदपुरः बिष्टुपुर पुलिस ने सीडीएस रिंग प्लांट रेलवे ट्रैक के पास से चोरी करने के आरोप में बर्मामाइंस सिद्धो कान्हो बस्ती के रहने वाले बुद्धेश्वर गोप को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. गुरुवार की रात वह प्लांट में चोरी की नियत से घुसा था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था.
जुगसलाई से टेंपो की चोरी
जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती रोड निवासी सूरती चौक के रहने वाले दीपक साहू की टेंपो की चोरी 26 अक्टूबर की रात 8 बजे गौरीशंकर रोड से हो गई. घटना के संबंध में दीपक ने अज्ञात के खिलाफ जुगसलाई थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस टेंपो की बरामदगी के लिए प्रयास में जुट गई है.
परसुडीह में ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
जमशेदपुरः परसुडीह थाना अंतर्गट मकदमपुर के पास ट्रेन से कटकर शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. मृत युवक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.
मानगो की महिला से चेन छिनतई, पुलिस बोली गुमशुदगी बोलो
जमशेदपुरः मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी सरमा महतो से बाइक सवार अपराधियों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना गुरुवार शाम तब की है जब वह पति के सुचंद महतो के साथ चांडिल से वापस घर लौट रही थी. इस घटना में दोनों पति पत्नी सड़क पर गिरकर घायल भी हो गए. शुक्रवार को जब वह मामले की शिकायत करने पहुंचे तो उलीडीह पुलिस ने उन्हें गुमशुदगी की शिकायत करने का दबाव बनाया, जिसकी जानकारी पाकर भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले में मोर्चा संभाला.
बर्मामाइंस बाजार से ग्रॉसरी स्टोर में हजारों की चोरी
जमशेदपुरः बर्मामाइंस बाजार स्थित रंजन स्टोर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना गुरुवार देर रात की है. दुकाददार चंदन कुमार को इसकी जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. चंदन के अनुसार उसके आसपास मोचियों की दुकान है. वह छठ में गांव गए है, जिसका फायदा चोरों ने उठाया. चोरों ने तीन हजा नकद, 15 हजार की चॉकलेट और दो हजार के अन्य सामान की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.