जमशेदपुर।
छठ में चोरों ने मचाया उत्पात, जेम्को, सिदगोड़ा व मानगो में 20 लाख की चोरी
जमशेदपुरः छठ पूजा के दौरान पुलिस की व्यस्तता को चोरों ने फायदा उठाते हुए खूब उत्पाद मचाया. तीन थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने लगभगत जेवरात व नगद मिलाकर लगभग 20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. जानकारी के अनुसार पारडीह केला बगान में धुरंधर शर्मा के घर का ताला तोड़कर पूरा सामान तहस नहस करते हुए अलमीरा से नगद 50 हजार रुपये और जेवरात पर हाथ साफ किया. उनके अनुसार पांच लाख की चोरी हुई है. वहीं, जेम्को के न्यू एल-4 12 नंबर क्वार्टर में अमरेंद्र कुमार तिवारी के घर से भी तीस हजार नगद व पांच लाख के गहने उड़ाये. सिदगोड़ा रोड नंबर एक स्थित पुलिस कर्मी उपेंद्र सिंह के घर से भी 10 लाख के जेवरात व 60 हजार नकदी की चोरी कर ली.
कदमा में छठ के दौरान कांग्रेस और भाजपाइयों के विवाद में दोनों ओर से शिकायतें
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में रविवार को छठ के दौरान पार्टी के पोस्टर बैनर फांड़े जाने की घटना के बाद कांग्रेस और भाजपाइयों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को दोनों पार्टी के नेताओं ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. रामदनगर के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा ने शिकायत में कहा कि उनपर हॉकीस्टीक से हमला किया गया और गले से चेन व 15 हजार रुपये नकद भी छीन लिए गए. मामले में कांग्रेस के बबुआ झा, कैलाश रजक, संजय तिवारी और राजकुमार दास को आरोपी बनाया गया है. वहीं, शाम को कांग्रेसियों ने भाजपा नेता नीरज सिंह पर लाइसेंसी पिस्टल से धमकाने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है.
कदमा नदी से शव बरामद मामले में पत्नी ने कराई हत्या की प्राथमिकी
जमशेदपुरः कदमा पुलिस ने चार दिनों से लापता विजय लोहार का शव 29 अक्टूबर को मरीन ड्राइव खरकई नदी से बरामद किया था. इसके बाद मृतक की पत्नी मंगली देवी ने कहा कि उसके पति की हत्या की गई है. थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मदन लोहार, अभिमन्यु सिंह सरदार और बागे बस्ती के राजकिशोर लोहार को आरोपी बनाया है. मामले में मंगला ने कहा कि वर्ष 2012 में भी सभी आरोपियों के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल, मामला दर्ज करने के बाद जांच कर रही है.
सीतारामडेरा में युवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पुराना सीतारामडेरा के रहने वाले मनोज मछुआ (24) ने सोमवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद घर में मातम पसर गया. सूचना पाकर पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रुप से विक्षिप्त था.
एमजीएम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार मनोज मुर्मू (24) की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक देवघर ग्राम का रहने वाला था. सोमवार को घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं. घटना के बाद उसके घर में मातम छा गया है.
बिष्टुपुर में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेली बोधन घाट पर बीते 6 सितंम्बर को हुए सौकित उर्फ किट्टू पर चापड़ से हमला मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ छोटी को बिष्टुपुर के रोड स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से दो देशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि मामले में अब तक आठ अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. इसके सहयोगी कमल अग्रवाल ने हथियार मुहैया कराए थे. वह भी न्यायिक हिरासत में है. उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
आदित्यपुर पुलिस ने सूरज हत्याकांड के फरार आरोपी को दबोचा
जमशेदपुरः आदित्यपुर थाना पुलिस ने सूरज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर थाना प्रबारी राजन कुमार पीएचडी कॉलोनी से उसे दबोचा. तब जितेंद्र घर पर छठ मनाने आया था. हत्या की घटना 13 अगस्त की है. सूरज सिंह मुंडा को गोली मारी गई थी. नौ आरोपियों में पुलिस अब तक पांच लोगों को जेल भेज चुकी है.
मुसाबनी में जमीन विवाद में पंचायत करने गए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला
जमशेदपुरः मुसाबनी में दो भाइयों में चल रहे जमीन विवाद में पंचायत के दौरान बवाल हो गया. पंचायत के लिए दोनों भाई मुसाबनी के रहने वाले मोहम्मद बारीक को बुलाकर ले गए थे. पंचायत के दौरान एक पक्ष ने मोहम्मद बारीक पर हमला कर दिया. इस घटना में मोहम्मद बारीक का सर फट गया है. परिजनों ने घटना के मामले में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. घायल मोहम्मद बारीक के बेटे अफरोज ने बताया कि मोहम्मद बारीक को मुसाबनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे इलाज के लिए सोमवार को साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बर्मामाइंस पुलिस ने बैटरी चोर को भेजा जेल
जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना पुलिस ने कांड संख्या – 87/2022 दिनांक 31 अक्टूबर को दर्ज मामले में प्राथमिकी अभियुक्त कैरेज कॉलोनी कोढ़िया बस्ती निवासी राहुल टुडू को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली है.
काड्रा में युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, गंभीर
जमशेदपुर : कांड्रा चौक मुख्य मार्ग पर स्वास्तिक ऑटोमोबाइल से मोटरसाइकिल में तेल भरा कर घर जा रहे बनसा खुंचीडीह निवासी फूलचंद महतो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी फरार हो गया. सड़क में घायल अवस्था में पड़े फूलचंद महतो पर कांड्रा के तीन युवकों की नजर पड़ी. उन लोगों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना और जेआरडीसीएल के एंबुलेंस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को एंबुलेंस से टाटा एमजीएम अस्पताल भेजवाया. सर में चोट लगने के कारण घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.