जमशेदपुर।
टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी का हुआ अंतिम संस्कार, कॉरपोरेट से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से दी विदाई
जमशेदपुरः टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ. जमशेद जे. ईरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सोमवार की रात करीब 10 बजे जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मे उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसे ली थी. उनके निधन की खबर मिलते ही कॉरपोरेट जगत, विभिन्न राजनितिक और सामाजिक संगठनों के लोगों में शोक जताया था. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को शहर के पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बेल्डीह गोल्फ के समीप स्थित उनके आवास में तमाम बड़े हस्तियों का जुटान हुआ. जमशेदपुर से उन्हें विशेष लगाव था. उनके अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं टाटा स्टील के एमडी टी.वी. नरेन्द्रन समेत कॉर्पोरेट जगत, राजनीतिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
चाईबासा में पुलिस पार्टी को उड़ाने की नक्सली साजिश हुई नाकाम
जमशेदपुर।
पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने नक्सलियों के नापाक ईरादों पर मंगलवार को पानी फेर दिया है. पुलिस पार्टी को उड़ाने के लिए लगाये गए आठ केन बम बरामद किए और उन्हें पुलिस ने नष्ट कर दिया. दरअसल पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा में एक नया पुलिस कैम्प खोला गया है. इस पुलिस कैम्प से नक्सली दस्तों को भारी परेशानी हो रही है. इसी से बौखलाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की गहरी साजिश रची और रेंगड़ा के पहाड़ी तलहटी के पास रास्ते में आठ बारूदी सुरंग सीरिज में लगाकर बिछा दिया था. पुलिस ने रस्ते में लगाये गए आठ बारूदी सुरंग बरामद किये. सीरिज में लगाये गए इन बमों को निकालकर लाना जोखिम भरा हो सकता था, इसलिए पुलिस ने उसी जगह पर बमों को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर विनिष्ट कर दिया.
विक्षिप्त पिता ने दो बेटियों को काट डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार
चाईबासाः कराईकेला में एक विक्षिप्त पिता ने धारदार हथियार से अपनी ही दो मासूम बेटियों की काटकर हत्या कर दी है. घटना सोमवार देर रात हुडांगदा पंचायत के परसाबहाल गांव की है. हत्यारे विक्षिप्त पिता का नाम बुधन सिंह बोदरा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
टाटानगर रेलवे यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास हंप यार्ड में मंगलवार को एक मालगाड़ी बेपटरी होने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जब मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था, तो उस दौरान पहले जोर की आवाज हुई, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गया. मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. तत्काल राहत कार्य शुरु किया गया. फिलहाल, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
सोनारी में स्कूटी चोरी करते एक धराया
जमशेदपुरः सोनारी थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन रोड प्रताप टावर निवासी सोनु सिंह की स्कूटी की चोरी करते हुये फ्लैट के लोगों ने 31 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे अमित बाग को रंगेहाथ दबोचा. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. घटना 31 अक्टूबर की है.
सीतारामडेरा में खाना पकाते 8वीं की छात्रा जली
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप एरिया की रहने वाली सोनी कुमारी मंगलवार को खाना पकाते समय जल गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों की मदद से सोनी को किसी तरह से बचाया गया और इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वह साकची गुरुनानक स्कूल में 8वीं की छात्रा है. सूचना पाकर स्कूल कमेटी ने उसके परिवार को सहयोग किया और रिम्स भेजवाया.
आदित्यपुर में वृद्ध को चाकू मारने वाले दो गिरफ्तार
आदित्यपुरः सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी 64 रो हाउस निवासी 76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में पुलिस ने आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा और उसके सहयोगी संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हमला में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जमशेदपुरः ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले चरण में प्राप्त आवोदनों के शत प्रतिशत निष्पादन को लेकर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला में पहला चरण में राज्य भर में सबसे ज्यादा आवेदन करीब 2 लाख 26 हजार विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त हुए थे, जिनमें करीब 19 फीसदी आवेदनों का निष्पादन लंबित है. जिला उपायुक्त ने विभागवार तथा योजनावार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है ऐसे में जरूरी है पहले के आवेदनों को समयबद्ध रूप से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. वहीं दूसरे चरण में भी पहला चरण की तरह आम जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर प्रचार-प्रसार के आधुनिक माध्यमों के साथ-साथ पारंपरिक रूप से भी उपयोग किए जाने वाले साधनों के उपयोग में लाने की बात कही.
कदमा में केटीएम बाइक ले भागा बदमाश
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया के रहने वाले शादाब आलम को ओएलएक्स पर अपनी केटीएम बाइक की बिक्री का विज्ञापन देना महंगा पड़ा. विज्ञापन देखने के बाद 28 अक्टूबर घर पर आए युलक ने बाइक ट्रॉयल करने मांगी और लेकर फरार हो गया. आरोपी रांची का रहने वाला है. कदमा थाना में 29 अक्टूबर को उसने मामला दर्ज कराया.
गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर रांची के बिल्डर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
जमशेदपुरः गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम रांची के एक बिल्डर से एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. मामले में बिल्डर रौशन शर्मा के पार्टनर आशुतोष गिरी ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. 25 अक्टूबर का मामला है. रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है.