जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल में नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे सीएम, डीसी ने लिया जाजया
जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल परिसर में नए भवन का निर्माण होना है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
इसको लेकर बुधवार को डीसी विजया जाधव एमजीएम अस्पताल पहुंची.
उन्होंने शिलान्यास स्थल सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर नंद किशोर लाल, अधीक्षक डॉ
रविंद्र कुमार उपस्थित थे.
एसएसपी ने सिटी एएसपी के कार्यालय का किया निरीक्षण
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) के कार्यालय का
निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कार्यालय अभिलेखों की जांच की एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पदाधिकारी/
कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मानगो में लिफ्ट में फंसा ट्रांसपोर्टर, मौत
जमशेदपुरः मानगो डिमना रोड स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में लगी लिफ्ट से नीचे गिरकर बुधवार को शिशिर सिन्हा उर्फ बबलू श्रीवास्तव
की मौत हो गई.
शिशिर सर्वोदय पथ के रहने वाले थे और ट्रांसपोर्टर थे.
नीलकंठ अपार्टमेंट में वह अपने मित्र मिलने गए थे.
जब वे लिफ्ट में सवार हुए तो बिजली चली गई जिसके बाद वह चौथे मंजिल में फंस गए.
काफी देर तक लाइन नहीं आने पर शिशिर लिफ्ट से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे,
तभी वह लिफ्ट के गड्ढे में गिर गए. घटना के बाद से उनका परिवार सदमे में है.
एसएसपी ने बैंक कर्मियों को सुरक्षा को लेकर दिए टिप्स
जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित बैंक आफ इंडिया में बुधवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मुख्य रुप से जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार शामिल हुए.
उन्होंने आयोजित बैठक में विधि व्यवस्था एवं बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंक कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये.
आदित्यपुर एलआईजी फ्लैट में चोरी, स्थानीय युवकों पर शक
जमशेदपुरः आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर 6 एलएफ मकान संख्या 6/2 में चोरी की घटना हुई है. बताया जाता है कि घर वाले
छठ पूजा मनाने गए हुए थे.
चोरी की लिखित शिकायत भुक्तभोगी अमित कुमार सिंह ने आदित्यपुर थाना में की है
. बुधवार को जब वह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा पाया. चोरी की घटना में स्थानीय तीन युवकों पर संदेह व्यक्त किया गया है.
भ्रष्टाचार और हेमंत सरकार की नाकामियों के विरोध में भाजपा करेगी जोरदार आंदोलन
जमशेदपुरः भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार, अराजकता, तुष्टिकरण, महिला उत्पीड़न, ध्वस्त विधि व्यवस्था, वादाखिलाफी एवं अन्य मुद्दों पर 7 नवंबर से राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की है. बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन की सफलता को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि करीब तीन वर्षों के बाद भी हेमंत सरकार की उपलब्धियां नगण्य है. हेमंत गठबंधन सरकार जल, जंगल और जमीन बचाने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन यह सरकार झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बेचकर अपनी तिजोरी भर रही है.
आदित्यपुर पुलिस ने 12 घंटे में पुरुलिया से बरामद कर लिया महिला का मोबाइल
जमशेदपुरः सरायकेला खरसावां की आदित्यपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर प्रियंका गुप्ता नामक महिला का मोबाइल ढूंढ निकाला और महिला को लौटा दिया है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पीड़िता ने मोबाइल गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद जांच के क्रम में पुलिस ने पुरुलिया से बरामद कर लिया गया. मोबाइल किसके पास से बरामद किया गया इसका अभी पुलिस खुलासा नहीं कर रही है.
गोलमुरी चर्च के पास बुलेट की टक्कर से वृद्ध की मौत
जमशेदपुरः गोलमुरी-टिनप्लेट मुख्य सड़क पर संत जोसेफ महागिरजाघर के पास मंगलवार की रात एक मोटरसाइकिल के धक्के से राम भरोसे शर्मा (67) की मौत हो गई. वह विश्वकर्मा लाइन का रहने वाला था. हादसे के बाद घायल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीतारामडेरा में आग से जली युवती की मौत, रो पड़ी स्कूल की छात्राएं
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान 14 वर्षीय सोनी कुमारी आग से झुलस गई थी. एमजीएम अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर, बुधवार को सहपाठी गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची की छात्रा सोनी कुमारी की मौत की खबर सुनते ही विद्यार्थी रो पड़े. बुधवार की असेंबली में विद्यार्थियों को उन्हें यह शोक खबर प्रधानाध्यपक कुलविंदर सिंह ने सुनाई थी. इस दौरान विद्यार्थियों को किसी भी काम में सावधानी बरते जाने को लेकर स्कूल में टिप्स भी दिए गए.
टाटा स्टील से निकलने वाली स्लैग का इस्तेमान देश की सीमा पर बनने वाली सड़कों पर होगा
जमशेदपुरः टाटा स्टील से निकलने वाली एलडी स्लैग का इस्तेमान बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (भारत की सीमाववर्ती क्षेत्रों में सेना के लिए सड़क बनाने वाली भारत सरकार की एजेंसी) करेगी. उससे सेना के लिए बनने वाली सड़कों के निर्माण में उपयोग किया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश के लिए टाटानगर स्टेशन से मालगाड़ी से पहली खेप बुधवार को रवाना की गई. वर्चुअल तरीके से केंद्रीय विज्ञान व टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह ने इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी आयरन मेकिंग उत्तम सिंह, सीएसआईआर सीआरआरआई के निदेशक मनोरंजन परिदा, सीआरआई सतीश पांडे, टाटा स्टील के आईबीमडी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.