जमशेदपुर।
बर्मामाइंस में दो फायरिंग की घटनाओं का खुलासा
जमशेदपुरः पुलिस ने बर्मामाइंस में अजीत गुप्ता और मनोज दास पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे बसंत उपाध्याय और
उसके साथी आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, चल जिंदा गोली और एक बाइक बरामद की है.
जानकारी देते हुए एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बताया कि 23 जून को बर्मामाइंस के डनलप मैदान में मनोज दास पर फायरिंग की गई
थी हालांकि, पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चली थी. इसके बाद 10 जुलाई अजीत गुप्ता पर भी फायरिंग की गई थी
कमलपुर में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से मचा हड़कंप
जमशेदपुरः जमशेदपुर से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) द्वारा पोस्टर बाजी की गई है.
पुलिस ने कमलपुर के ओड़िया पंचायत के बनडीह मोड़ पर दो और काशमार पंचायत के काश्मार गांव में एक पोस्टर बरामद किया है.
यह बंगाल–झारखंड का सिमवर्ती इलाका है. पोस्टर के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.
पोस्टर में लाल स्याही से बंगला भाषा में लिखा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बिरसानगर में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर छह स्थित एक खंडहरनुमा फ्लैट के बेसमेंट में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
मच गया.
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी बासुदेव तंतुबाई के रूप में की गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया और घटना की
जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि बासुदेव सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था
जिसके बाद वह वापस नही लौटा.
108 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार
आदित्यपुरः सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है.
पुलिस ने दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार लिए गए ड्रग पेडलरों में विशाल पुष्टि और मुख्तार हुसैन शामिल है.
पुलिस ने इनके पास से कुल 108 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है जिसका कुल वजन 7.11 ग्राम है.
दोनों की गिरफ्तारी आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के पास से की गई है.
गिरफ्त में आए विशाल पुष्टि के पास से पुलिस ने 74 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है, जबकि मुख्तार हुसैन के पास से 34 पुड़िया
ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई है.
थाना प्रभारी राजन कुमार ने क्षेत्र के ब्राउन शुगर कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अविलंब क्षेत्र में ब्राउन शुगर का
कारोबार बंद कर दें.
इलाज और बच्चों की शिक्षा के नाम पर आदित्यपुर के दंपत्ति ने लोगों से की लाखों की ठगी
आदित्यपुरः सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज श्रीओम नगर के एक दंपत्ति द्वारा लाखों की ठगी करने का
मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोग आदित्यपुर थाना में मामले की शिकायत लेकर पहुंचे. ठग दंपति का नाम मलय चटर्जी उर्फ
संदीप चटर्जी और मंगला चटर्जी बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ठग दंपत्ति ने बस्ती के करीब 40 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और 60 से 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए
हैं.
बारीडीह जाहेरथान के मामले को लेकर आदिवासी हो समाज में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुरः जमशेदपुर के बारीडीह स्थित जाहेरथान मे आदिवासी हो समाज एवं संथाल समाज के बिच का विवाद गहराता नजर आ रहा
है.
आदिवासी हो समाज ने इसके खिलाफ आगामी 7 नवंबर को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर उनके घेराव का एलान कर दिया है.
आदिवासी हो समाज कल्याण समिति ने इस मामले को लेकर गुरुवार को जिले की उपायुक्त से मुलाक़ात कर एक मांग पत्र सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों ने कहा की उक्त जाहेरथान मे अंचल कार्यालय द्वारा चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है और
इस मामले मे केवल संथाल समाज के लोगों से विचार विमर्श किया गया था. जबकि उक्त जाहेरथान मे हो समाज का भी अधिकार है
जिसे अंचल कार्यालय द्वारा दरकिनार किया गया है.
बिरसानगर में पुलिस के मुखबिर पर फायरिंग
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना के पास स्थानीय निवासी शंभू नामक व्यक्ति पर फायरिंग की गई. घटना के बाद शंभू भागता हुए थाना पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को घटना स्थल से कोई खोखा भी नही मिला है और ना ही आस पास के लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी. इलाके में चर्चा है कि पुलिस मुखबिर के संदेह में शंभू पर फायरिंग की गई है.
आजादनगर में तलाकशुदा पति ने लगाई फांसी
जमशेदपुरः आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 25 वर्षीय सैफ नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात की है. जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल फंदे से उतारकर टीएमएच ले गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सैफ ने किराए पर ही रहने वाले जैनब के साथ हुई थी. शादी के बाद जैनब अलग अलग तरीके से सैफ को प्रताड़ित करती थी. वह मंहगे कपड़े और स्कूटी की मांग करती थी. अंत में तीन माह पूर्व दोनो के बीच तलाक भी हो गया था. तलाक के बावजूद जैनब रुपयों की मांग करती थी.
सरायकेला थाना में नाबालिग ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी सस्पेंड
सरायकेलाः सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना के बाल मित्र कक्ष में पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दिन 11 बजे की है. हालांकि, थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मामले को दबाने का प्रयास किया पर मामला उजागर होने के बाद एसपी आनंद प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाते हुए यह कार्रवाई की है. तत्काल प्रभाव से सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को थाना का प्रभार दिया गया है.
बड़ाजामदा बाजार में लगी आग
चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ा जामदा मुख्य बाजार की दुकानों में गुरुवार तड़के आग लग गई. आग से एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे आग की लपटें आस पास की दुकानों में भी फेल गई. धीरे–धीरे आग ने विकराल रूप ले लिए. बड़ा जामदा में दमकल की सुविधा नहीं होने पर टैंकर की मदद से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. हालांकि, सूचना पाकर नोआमिंडी से टाटा स्टील का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में लग गया. बताया जा रहा है कि बाजार की किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसने आस पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.