जमशेदपुर।
1. कदमा पुलिस ने युवक का नहीं कराया पोस्टमार्टम
जमशेदपुर। कदमा लिंक रोड में ईद मिलादुनबी के जुलूस में रैश ड्राइविंग करते हुए डिवाइडर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना में कपाली के युवक आमिर की मौत हो गई थी, जबकि उसके दो साथी अख्तर और खुर्शीद का ईलाज टीएमएच में कराया गया. इस मामले में आमिर के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए हुए सुपुर्द ए खाक कर दिया गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
2. शहर में दो लोगों ने लगाई फांसी
जमशेदपुर। मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 15 निवासी कोपरेटिव कॉलेज के 11वीं के 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, छोटा गोविंदपुर में भी 52 वर्षीय कमलेश सिंह ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद संबंधित पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
- टेल्को में बंद घर में साढ़े 7 लाख की चोरी
जमशेदपुर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. नये मामले में टेल्को आउटर रोड में रहने वाले सुप्रीत सिंह के बंद मकान से नकद डेढ़ लाख समेत साढ़े सात लाख की चोरी हो गई. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य काम पर गए थे. सोमवार रात घर आने पर दरवोजा खोला तो उनके होश उड़ गए. अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
- सोनारी में कार जलने के मामले में मामला दर्ज
जमशेदपुर। सोनारी ए ब्लॉक निवासी अनंत लाल जुनेजा की नौ अक्टूबर को घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई थी. इस मामले में भुक्तभोगी अनंत लाल ने टेल्को के आशीष भारद्वाज और कृष्णा भारद्वाज पर आग लगाने का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- जुगसलाई लाइसेंसी दुकान में बिक रही थी अवैध शराब
जुगसलाई रेलवे फाटक के पास आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर छापामारी की. यहां लाइसेंसी शराब दुकान में अवैध रुप से विदेशी शराब बेचे जाने का भंडाफोड़ किया गया. छापामारी में उत्पाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 22 लीटर अवैध शराब भी बरामद की. गिरफ्तार लोगों में बारीडीह विद्यापति नगर का अमित कुमार, शास्त्रीनगर का राकेश कुमार और भालूबासा का भोला प्रसाद है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
- उलीडीह में पुलिस से रायफल छिनने का प्रयास
उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में सोमवार की रात गश्ती टीम के पुलिस कर्मियों से रायफल छिनने की कोशिश की गई. इस मामले में एएसआई विरेंद्र राय के बयान पर कार संख्या जेएच01सीडी-6014 के चालक डिमना रोड निवासी चंकन कुमार के खिलाफ गाली गलौज, रायफल छीनने का प्रयास करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
- उलीडीह से लाबालिग लड़की का अपहरण
उलीडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण किये जाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी राजा को बनाया गया है. घटना 20 अगस्त की है. 10 अक्टूबर को थाना में परिजन पहुंचे. पुलिस दोनों को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.
- कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे पर एफआईआर
मानगो पुलिस ने पारडीह के रहने वाले जीवन कुमार सिंहदेव के बयान पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. आरोप है कि सोमवार को आरोपी घातक हथियाल लेकर पहुंचे और गाली गलौज की. धमकी देते हुए घर की चहारदीवारी तोड़ दी. दुबे के अलावा अवध बिहारी दुबे, जितेंद्र उपाध्याय, एके लाल, सन्नी सिंह, धावजीत बागची, अमित पांडे समेत एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है.
- बागबेड़ा से देशी शराब कर्मचारी लापता
बागबेड़ा त्रिमूर्ति चौक स्थित देवी शराब दुकान में काम करने वाला कर्मचारी 8 अक्टूबर से लापता है. कर्मचारी बिपिन कुमार महतो (30) मानगो बैकुंठनगर पोस्ट आफिस रोड का रहने वाला है. परिजनों ने बागबेड़ा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
- सीतारामडेरा में सर्विस सेंटर से एलईडी व लैपटाप चोरी का खुलासा
सीतारामडेरा के भालूबासा स्थित आयु सर्विस सेंटर से 6 अक्टूबर को सात एलईडी टीवी व लैपटाप चोरी हो गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन टीवी व एक लैपटाप बरामद करते हुए आरोपी मानगो के रोहित डे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.