जमशेदपुर।
भगवान सिंह के नाम पर लगते-लगते रह गई मोहर
जमशेदपुरः कोल्हान के सिखों की सिरमौर धार्मिक जनरल बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव से पूर्व मंगलवार को पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी ने चारों उम्मीदवारों को आपसी एका बनाने का मौका दिया. इसे लेकर साकची स्थित सीजीपीसी के दफ्तर में चारों उम्मीदवार क्रमशः भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, हरमिंदर सिंह मिंदी और भगवान सिंह बोझा को बंद कमरे में आपसी समझौता के लिए छोड़ दिया गया. करीब पौने दो घंटे (4.45 से 6.30 बजे) तक चली मैराथन बैठक में भगवान सिंह को समर्थन देने का दो उम्मीदवारों ने अपना रुख दिखाया, लेकिन सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे टीम के वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बोझा चुनाव को लेकर अड़ गए. जिसे लेकर भगवान सिंह के नाम पर मोहर लगते लगते बच गई.
कपाली में बालू लदे हाईवा ने युवती को कुचला, मौके के बाद हंगामा
जमशेदपुरः कपाली ओपी क्षेत्र के वारिस नगर स्थित बाबा गुंडी के पास एक बालू लदे हाईवा ने एक युवती को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान हाईवा में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना पाकर कपाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों का कहना था कि बालू माफिया इसी रास्ते का उपयोग कर बालू की तस्करी करते हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.
गोविंदपुर में टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मचारी समेत दो घरों में लाखों की चोरी
जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने पुलिस की लुंज पूंज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. जहां छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल नगर के रोड नंबर चार के दो घरों को चोरों ने एक के बाद एक कर निशाना बनाया और नकद जेवरात समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये. चोरी की घटना आसपास के सीसीटीवी में कैद है. घटना रा साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच की है. टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी मुरलीधर मिश्रा के अलावा उनके घर के पीछे रहने वाले रामचंद्र शर्मा के घर से करीब डेढ़ से दो लाख के सामानों पर हाथ साफ किया. सुबह जगने पर सामान बिखरा देखा तो घर वालों के होश उड़ गए.
साकची के ज्वेलरी दुकान में चोरी करते धराये दंपत्ति
जमशेदपुरः साकची बसंत टॉकिज के पास राजेंद्र ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे दंपत्ति पर अंगूठी गायब करने का आरोप लगा है. इसे लेकर ज्वेलरी शॉप में काफी देर तक गहमी गहमी की स्थिति बनी रही. सूचना पाकर साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दंपत्ति को थाना ले जाने लगी, तभी उन्होंने पुलिस वाहन से भागने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़े गए. दुकानदार विनोद ने बताया कि दोनों दुकान आकर कहने लगे कि अर्जेंट में अंगूठी खरीदनी है. दुकानदार ने अंगूठी दिखाई तो उसमें एक गायब हो गई. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस दंपत्ति से पूछताछ कर रही है.
साकची एसएसजी स्कूल की छात्रा ने टीचर के खिलाफ कोर्ट में दिया बयान
जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली एसएसजी हिंदी मीडियम स्कूल की छात्रा ने मंगलवार को एडीजे-वन सह पोस्को अदालत में स्कूल टीचर एसके दत्ता के खिलाफ 164 के तहत बयान दिया. बयान में छात्रा ने अपने साथ घटी घटना के बारे में कोर्ट को बताया. अदालत में 164 का बयान कराने के लिए छात्रा के माता-पिता और साकची पुलिस भी पहुंची हुई थी. बता दें कि काशीडीह स्थित स्कूल की छात्रा ने स्कूल के ड्राइंग टीचर एसके दत्ता पर पढ़ाने के एवज में मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने और अश्लील हरकत करने का मामला साकची थाना में दर्ज कराया था. घटना 6 नवंबर की है.
जादूगोड़ा में बड़े भाई की नाबालिग साली को भगाने में सूरज को मिली 25 साल की सजा
जमशेदपुरः जादूगोड़ा के ईचड़ा गांव के रहने वाले अपने बड़े भाई की छोटी साली को शादी की नियत से गुजरात भगाकर ले जाने के मामले में आरोपी सूरज पात्रो को एडीजे वन संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए 25 साल की सजा सुनाई. अदालत ने सूरज पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर सजा की अवधि और तीन साल तक बढ़ जाएगी. अदालत ने धारा 366 (ए) में 5 साल की सजा और 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह की सजा अलग से काटनी होगी. घटना 20 मार्च 2021 की है. सूरज पहले से शादी शुदा था और गुजरात में काम करता था.
गोलमुरी थाना में बाल विवाद का मामला दर्ज
जमशेदपुरः गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मैट्रिक की एक नाबालिग छात्रा की ओर से बाल विवाह किये जाने के छह माह बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के बयान पर गोलमुरी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी छात्रा की मां को बनाया गया है. सोमवार को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. घटना माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय की है. मैट्रिक की नाबालिग छात्रा चार पांच माह से स्कूल नहीं आ रही थी. इसका खुलासा तब हुआ जब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव की ओर से स्कूल का निरीक्षण एक नवंबर को किया गया था.
उलीडीह में घर के अंदर घुस लैपटॉप की चोरी
जमशेदपुरः उलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू सुभाष कॉलोनी के रहने वाले रौनक कुमार के मकान से लैपटॉप की चोरी हो गई. घटना के समय रौनक ने अपने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. इस कारण से चोरों ने आसानी से घर के भीतर प्रवेश किया और लैपटॉप लेकर चलते बने. घटना 24 नवंबर की है. इस मामले में उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
मनीफिट में घर के सामने से अधिवक्त का मोबाइल छिनतई
जमशेदपुरः टेल्को थाना अंतर्गत मनीफिट बाजार के पास रहने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा से मोबाइल की छिनतई कर ली गई. घटना 26 नवंबर की है. घटना के समय अधिवक्ता आपने घर के ठीक बाहर बैठकर कानूनी किताबें पढ़ रहे थे. भुक्तभोगी ने बताया कि एक बदमाश उनके करीब आया और मोबाइल झपट कर फरार हो गया. तब वे दंग रह गए. बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया. घटना की जानकारी टेल्को थाना को दी गई है.
डीटीओ ने मरीन ड्राइव में चलाया जांच अभियान, 5 भारी वाहन जब्त, 2 लाख रु. जुर्माना वसूला
जमशेदुपरः मरीन ड्राइव में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा चलाये गए वाहन जांच अभियान में 5 भारी वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई. एमवी एक्ट का उल्लंघन, परमिट व टैक्स फेल पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई है. जब्त वाहनों के संचालक के ऊपर लगभग 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. सभी जब्त वाहन सोनारी और साकची थाना में रखे गए हैं. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चालकों को अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी.