जमशेदपुर।
परसुडीह में छिनतई करने के फरार आरोपी को अपराधियों ने मारी गोली
जमशेदपुर : परसुडीह स्थित घाघीडीह में सुंदरनगर निवासी विधाता तंतुबाई पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली विधाता के पेट में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद विधाता घायल अवस्था में ही ऑटो से टीएमएच पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली उसके पेट में लगी है. विधाता तंतुबाई पूर्व में भी छिनतई जैसे मामले में पूर्व में जेल जा चुका है वहीं चक्रधरपुर में भी उसके खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज है जिस मामले में वह फरार चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार विधाता तंतुबाई अपनी बाइक पर जा रहा था तभी दूसरी बाइक से कुछ अपराधी आए और उसे गोली मार दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उम्मीदवारों में नहीं बनी सहमति, सीजीपीसी प्रधान पद के लिए होगा चुनाव
जमशेदपुरः सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को भी अंततः उम्मीदवारों के बीच सहमति नहीं बन सकी. उसके बाद पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया. 3 दिसंबर शनिवार की सुबह 10.30 बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. रविवार को नाम वापसी की तारीख है. सुबह 11 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. उसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों के बीच बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा. मतदान के तारीख की घोषणा पांच सदस्यीय कमेटी रविवार को करेगी. रविवार को ही मतदान के तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.
टाटानगर स्टेशन चौक के चर्चित सिंह होटल में शुक्रवार को चलेगा बुलडोजर
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक स्थित जमशेदपुर शहर के चर्चित सिंह होटल में शुक्रवार को रेलवे बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करायेगा. गुरुवार शाम टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने अतिक्रमण हटाने संबंधित उदघोषणा माइk से इलाके में की और दोपहर दो बजे तक जगह खाली करने का सख्त आदेश दिया है. रेलवे के इस ऐलान के बाद जहां होटल संचालक में खलबली मच गई है. वहीं, स्टेशन में यह चर्चा का माहौल गर्म हो गया है कि क्या इस बार रेलवे सिंह होटल को अतिक्रमण मुक्त करा पायेगी या फिर पूर्व की तरह सेटिंग गेटिंग
की खेला होबे.
सोनारी में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जमशेदपुरः सोनारी थाना अंतर्गत बड़तल्ला निवासी 20 वर्षीय निशा पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिजन घर से किसी काम से बाहर गये हुए थे. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. निशा ने आत्महत्या क्यों की परिजन इस बारे कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिष्टुपुर में यौन शोषण का आरोपी जेठ बरी
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में यौन शोषण के मामले में गवाहों के मुकर जाने का लाभ गुरुवार को आरोपी परमजीत सिंह सैनी को मिला. एडीजे 4 आरके सिंह की अदालत ने उसे बरी कर दिया है. मामले में दो लोगों की गवाही हुई है. पिछले 20 सालों से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुये पीड़िता ने अपने ही बड़े जेठ पर 14 दिसंबर 2020 को बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले में आरोप लगाया गया था आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और उसी के माध्यम से वह बलैकमेल करता था. अंततः तंग आकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था.
सिदगोड़ा जेवर दुकान में मालकिन से मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में स्थित एक जेवर की दुकान में घुसकर अरविंद तिवारी, एलबी सिंह व एक अन्य ने दुकान की मालकिन के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. घटना में मालकिन को ज्यादा चोटें आने के कारण उन्होंने अपना इलाज रांची के एक अस्पताल में कराया. घटना के संबंध में सिदगोड़ा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस फुटेज के हिसाब से ही मामले की जांच कर रही है. बिरसानगर की रहने वाली है जेवर मालकिन भुक्तभोगी महिला बिरसानगर की रहने वाली है.
जुगसलाई से चोरी गया सवारी टेंपो बहालदा से बरामद, एक गिरफ्तार
जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र से चोरी हुए सवारी आटो संख्या जेएच05बीसी-6430 को पुलिस टीम ने उड़ीसा के म्यूरभंज जिला के रेड़म पंचायत थाना बहालदा क्षेत्र से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में बहालदा के रहने वाले एवं स्थाई पता कोवाली हल्दीपोखर में रहने वाले नमन मंडल को गिरफ्तार किया है. 30 नवंबर को जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी गया आटो बहालदा मे चलता हुआ देखा गया है. इसके बाद वरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और बहालदा में छापामारी की गई थी.
मानगो में सरकारी जमीन का हो रहा कब्जा, एडीएम जांच करने पहुंचे
जमशेदपुरः मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास मानगो जलापूर्ति योजना के प्लांट के नीचे खाली पड़ी सरकारी पर अवैध कब्जा हो रहा है. माफिया जमीन पर कब्जा कर करोड़ों में खेल रहे हैं. खुलेआम सरकारी जमीन बेची जा रही है. इसकी शिकायत मिलने पर गुरुद्वारा को एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल, एसडीओ पीयुष कुमार सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने उक्त स्थल का दौरा किया और जांच की. प्रशासन अतिक्रमण रोकने की रणनीति बना रहा है.
सीतारामपुर डैम नहाने जा रहे युवक को आदित्यपुर में स्कार्पियो ने मारी टक्कर, गंभीर
जमशेदपुरः सीतारामडेपुर डैम नहाने जा रहे युवक सुनील सोय को गुरुवार को आदित्यपुर में एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. वह दोस्त की स्कूटी से जा रहा था. घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. कार सवार घटना के बाद फरार हो गया. घायल सुनील को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आदित्यपुर मीरा पात्रो हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार
जमशेदपुरः सरायकेला जिले की आदित्यपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर भाटिया बस्ती के मीरा पात्रो हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सरायकेला के इंद्राटांटी हरिजन बस्ती से गिरफ्तार न्यायियक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को सड़ी गली अवस्था में मीरा का शव पुलिस ने बरामद किया था. बताया जाता है कि मीरा कथित प्रेमी के साथ रहती थी, जो हत्या कर फरार हो गया था. हत्या करने में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.