जमशेदपुर।
टाटा स्टील में निकली कर्मचारी के बच्चों, रजिस्टर्ड रिलेशन के साथ झारखंड और ओड़िशा के गैर कर्मचारियों के बच्चों के लिए बंपर बहाली
जमशेदपुरः टाटा स्टील ने लंबे अंतराल के बाद एक बाद फिर से बहाली निकाली है. कंपनी की ओर से निकाली गई बहाली में सामान्य लोगों की बहाली होगी. इससे पहले आदिवासियों के लिए ही सिर्फ ट्रेंड अप्रेंटिस बहाली निकाली गई थी, लेकिन आभी सामान्य बहाली निकाली गई है. इस बार कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी के रजिस्टर्ड रिलेशन के अलावा बाहरी लोगों के लिए भी बहाली निकाली गई है. पहली बार बाहरी लोगों के लिए अलग अलग बहाली निकाली गई है.
पारडीह में नाले में गिरी तेज़ रफ्तार अनियंत्रित कार, एक की मौत
जमशेदपुरः एनएच 33 स्थित पारडीह काली मंदिर के पास एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इधर, घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में मौजूद दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. दोनो घायलों को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक में पारडीह काली मंदिर ऊपर टोला निवासी 19 वर्षीय सुरेश सिंह है जबकि गणेश कालिंदी घायल है. बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार से रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर आ रही थी. तभी पारडीह काली मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. इधर पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया.
चांडिलः स्वर्णरेखा नदी में मिला अज्ञात शव, सनसनी
जमशेदपुरः चांडिल के शहरबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह नदी में तैरता हुआ शव दिखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. शव काफी पुराना प्रतीत होता है, जिस कारण उससे बदबू आ रही थी.
सीतारामडेराः चेक बाउंस में धर्मेंद्र को 6 माह की सजा
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको क्रॉस रोड क्वार्टर नंबर एल 5/33 के रहने वाले विजय कुमार सिंह से दोस्ताना कर्ज लेने के बाद उसे वापस नहीं करने के मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एकता सक्सेना की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी कदमा षष्ठी पथ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रसाद उर्फ मुकेश को छह माह की सजा सुनायी है. साथ ही धर्मेंद्र पर 3.70 लाख की बजाये 6 लाख रुपये का हर्जाना भी लगाया है. इसके अलावा 6 हजार रुपये का जुर्माना भी कोर्ट की ओर से लगाया गया है. जुर्माने की रकम नहीं देने पर धर्मेंद्र को अलग से 15 दिनों तक की सजा काटनी होगी.
टाटानगर स्टेशन के सामने 44 साल पुराना चर्चित सिंह होटल रेलवे ने तोड़ा
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने करीब 44 साल पुराने बसे सिंह होटल को अंततः रेलवे ने शुक्रवार को जमींदोज कर दिया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे ही टाटानगर के सहायक अभियंता वन हरिप्रसाद सतपत्ती के नेतृत्व में दो पोकलेन और 50 इंजिनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की मदद से रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. जिला प्रशासन की ओर से विधी व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड से बीपीआरओ वीर किशोर सिंहदेव की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आरपीएफ के सहायक कमाडेंट केसी नायक, पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी, बागबेड़ा थानेदार कौशलेन्द्र कुमार झा, परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा दल बल के साथ मौजूद रहे. पुलिस लाइन से भारी संख्या में क्यूआरटी जवानों को भी तैनात किया गया था, हालांकि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ. रेलवे जमीन पर दखल लेने को लेकर 25 वर्षों से प्रयासरत थी. इस बीच जब होटल तोड़ने की कोशिश की गई हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया. इस बीच तीन बार स्टे मिलने से जमीन को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया जा सका. अंततः चौथी बार रेलवे ने हाईकोर्ट से केस जीता.
जुगसलाई के होटल नीलकंठ में नवादा के ऑडिटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत होटल नीलकंठ में नवादा निवासी पंकज कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार देर रात 1 बजे तब हुई जब वे होटल पहुंचे. होटल का दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि पंकज फंदे से लटका हुआ है. उसे तत्काल फंदे से उतारकर टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. पंकज मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के एहियापुर का रहने वाला था. वह दो भाइयों में सबसे छोटा था. वह ऑडिटर का काम था. जानकारी देते हुए पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि छह दिनों पहले वह जमशेदपुर में ऑडिट करने के बात कहकर निकला था. बुधवार रात 9 बजे उसने आखिरी बार फोन में बात की ओर कहा कि वह गुरुवार को घर वापस आ जायेगा. इसी बीच रांची की रातु पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि पंकज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बाद उन्होंने पंकज को कॉन्टेक्ट किया पर उसका फोन बंद पाया. वे रांची पहुंचे और रातु पुलिस से संपर्क किया. शाम 4.30 बजे उसका फोन ऑन हुआ जिससे लोकेशन जमशेदपुर के जुगसलाई का मिला. वे रात को जमशेदपुर पहुंचे और पुलिस की मदद से होटल नीलकंठ पहुंचे. जहां होटल के कमरे में फंदे से उसका शव लटका पाया गया. इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को नवादा लेकर जाने की तैयारी कर रहे है.
कपाली में बालू लदे ट्रक के धक्के से फिर एक युवक घायल
कपाली के अलकबीर पोलिटेकनिक रोड नंबर 15 में बालू लदा ट्रक के धक्के से आजादनगर रोड नंबर 15 का रहने वाला मो. नौशाद अहमद घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये टेंपो से एमजीएम अस्पताल लाया गया था. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुये टीएमएच रेफर कर दिया. रौशाद ने बताया कि वह दोपहर के समय घर का सामान लाने के लिये निकला हुआ था. सामान लेकर वह अलकबीर रोड नंबर 15 में खड़ा था. इस बीच ही बालू लदा ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया.
सात साल बाद भी संतान नहीं होने पर दी एसीड डालने की धमकी
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लकड़ी टाल की रहने वाली हेमलता कुणाल शर्मा के शादी के 7 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर ससुराल के सदस्यों ने शरीर पर एसीड डाल देने की धमकी दी है. साथ ही सीतारामडेरा थाना परिसर में उसके साथ मारपीट भी की गयी. घटना के बाद सीतारामडेरा थाने में अनुराधा शर्मा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर सब-वे निर्माण से मेमू ट्रेन को किया गया है शार्ट टर्मिनेट
जमशेदपुरः
रेलवे की ओर से 5 दिसंबर को टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर सब-वे निर्माण के लिये पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण टाटा-बादामपहाड़ अप और डाउन ट्रेन पर इसका प्रभाव पड़ेगा. टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटा-बादामपहाड़ मेमू (08131) की बात करें तो इसे आंवलाजुरी स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जायेगा. आंवलाजुरी से यह ट्रेन बादामपहाड़ के लिये नहीं जायेगी. आगे ट्रेन को रद्द कर दिया जायेगा. इस दौरान 5 दिसंबर को आंवलाजुरी स्टेशन से ही इस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन के लिये टर्मिनेट कर दिया जायेगा.
ठंड को देखते फुटपाथ में सोने वाले लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू
जमशेदपुरः मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने दोनों शेल्टर होम में कार्यरत संस्था सेफ एप्रोच और साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर को प्रतिदिन मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों पर रेस्क्यू करने का आदेश निर्गत किया गया है. पदाधिकारी ने कहा रेस्क्यू करने के बाद शहरी बेघर लोगों को आश्रय गृह ले जाया जाए और आश्रय गृह में मिलने वाले सभी सुविधाओं को मुहैया करवाया जाए. आश्रय गृह में सोने के लिए बेड, मछरदानी, कंबल, पीने के लिए, पानी साफ सुथरा बाथरूम आदि उपलब्ध है. दोनों संस्थाओं को प्रत्येक दिन प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में संस्थाओं के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं शहरी बेघर को शेल्टर होम ले जाया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जमशेदपुरः 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक जिले में चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 को जनभागीदारी का रूप देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. थर्ड जेंडर, PVTGs, सेक्स वर्कर, 80+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले व्यक्ति के लिए समावेश सप्ताह का आयोजन हो या विश्व दिव्यांगता दिवस पर जिला स्तरीय विशेष कैम्प का आयोजन, जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकरी विजया जाधव द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस अभियान को जनभागीदारी का रूप देने में सहयोग की अपील की. उन्होने अनुरोध किया कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन सभी के परिजनों को भी, जिनका नाम किसी कारणवश अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया हो, वे इस अभियान से जुड़कर अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करायें.