जमशेदरपुर।
मानगो फायरिंग में बंदर समेत तीन भेजे गए जेल, गैंगस्टर अमरनाथ को पुलिस ने छोड़ा
जमशेदपुरः मानगो चटाई कॉलोनी और एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में अरुण पर फायरिंग करने पंकज बंदर, किशोर रजक और उसके भाई अशोक रजक को जेल भेज दिया है. वहीं घटना में शामिल गैंगस्टर अमरनाथ को पुलिस ने छोड़ दिया है. किशोर ने ही अन्य साथियों के साथ मिलकर ही सुरेंद्र शर्मा के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस मामले में सुरेंद्र के बेटे राहुल कुमार शर्मा के बयान पर किशोर रजक, छोटू रजक उर्फ अशोक रजक, राजा थापा उर्फ नेपाली, प्रदीप सिंह, अमर ठाकुर, कुणाल गोस्वामी, गौरव राय, पंकज बंदर के अलावा 7–8 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सीजीपीसीः उम्मीदवारों के आग्रह पर चुनाव कमेटी ने नाम वापसी की तिथि तीन दिन बढ़ाई
जमशेदपुरः कोल्हान के सिखों सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रविवार की सुबह नाम वापसी का समय था. तय समय पर सुबह 10 बजे उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू सीजीपीसी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने चुनाव समिति को एक पत्र दिया, जिसमें दो अन्य उम्मीदवार महेंद्र सिंह और हरमिंदर सिंह मिंदी का हस्ताक्ष था. आवेदन में लिखा था कि नाम वापसी की तिथि को तीन के लिए बढ़ाया जाये. तभी वहां विपक्ष के मजबूत दावेदार सरदार भगवान सिंह भी आ गये. उन्होंने भी अन्य साथी उम्मीदवारों के आवेदन को अपनी सहमति प्रदान कर दी, जिसके बाद तय हआ कि बुधवार की दोपहर एक से दो बजे के बीच नाम वापस लिया जा सकता है.
डिमना चौक पर सुमन होटल के सामने आधी रात को 3 दुकानें जलकर राख
जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पर सुमन होटल के सामने शनिवार की आधी रात को तीन दुकानें जलकर राख हो गईं. इन दुकानों में सब्जी की दुकान, फल की दुकान और फूल की दुकान शामिल है. बताते हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट की वजह से इन दुकानों में आग लगी थी. रात में ही लोगों को आग लगने की जानकारी तब मिली जब आग की लपटें ऊंची हो गई थीं. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
हाता में जनसमस्याओं से अवगत हुए सांसद
जमशेदपुरः हाता स्थित सांसद कार्यालय में रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें सांसद के समक्ष रखी और उनके समाधान की मांग की. कई मामलों को सांसद ने आन द स्पॉट सुलझाया भी.
आदित्यपुर में एकता विकास मंच ने स्थानीय नीति के खिलाफ निकाला जुलूस
आदित्यपुरः 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और एकल पद आरक्षित करने के विरोध में रविवार को एकता विकास मंच ने जुलूस निकाला. यह जुलूस गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान से निकलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि झारखंड में गैर आदिवासियों को हमेशा किसी न किसी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है. उन्होंने गैर झारखंडियों से भेदभाव बंद करने की मांग की है.
मेंस यूनियन के नए चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नए चक्रधरपुर मंडल के नए मंडल संयोजक एमके सिंह का रविवार को राजधानी एक्सप्रेस सेस टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. ट्रेन के पहुंचे पर काफी संख्या में समर्थक रेलकर्मी पहुंचकर रंग गुलाल एवं बैंड बाजा के साथ तथा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्वागत करते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन से मेंस यूनियन कार्यालय तक पटाखे के साथ नारा लगाते हुए कार्यालय पहुंचे तथा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. एम के सिंह ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों का दुख सुख में साथ रहने का वादा करते हुए कहा की रेल कर्मियों का आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. इस चुनौती के लिए हम सभी को एकता बनाए रखने की जरुरत है.
जेएनएसी ने अभियान चलाकर भाजपा नेता नीरज सिंह का पोस्टर-बैनर साकची से हटाया
जमशेदपुरः साकची गोलचक्कर के पास और जुबली पार्क के सामने डीसी ऑफिस के पास स्थित गोलचक्कर के आसपास से रविवार को पोस्टर और बैनर हटाए गए. सिटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में बैनर पोस्टर हटाने का अभियान चला. बताते हैं कि भाजपा नेता नीरज सिंह का पोस्टर एक-एक कर हटाया गया. इधर बीच, भाजपा नेता नीरज सिंह के कई पोस्टर साकची में लगाए गए थे. चर्चा है कि नीरज सिंह मानगो नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इसी को लेकर उनका प्रचार-प्रसार चल रहा है.
ट्रैफिक थाने में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुरः जमशेदपुर के ट्रैफिक थानों में प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में किया गया था. इस दौरान शहर पांच ट्रैफिक थानों में पदस्थापित और नए प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मी शामिल हुए. इस दौरान मानगो ट्रैफिक थाना, साकची ट्राफिक थाना, गोलमुरी ट्रैफिक थाना, बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना और जुगसलाई ट्रैफिक थाना के सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद थे. कार्यशाला में उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा लोगों के साथ किस तरह व्यवहार करना चाहिए इसकी भी जानकारी दी. जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर ने बताया कि शहर के पांच ट्रैफिक थानों में नए पुलिस कर्मियों और सहायक पुलिस कर्मियों को नियुक्ति हुई है. इसी को लेकर उन्हे यातायात नियमों की जानकारी दी गई.
सावधानः नाबार्ड के नाम का जालसाल कर रहे दुरुपयोग
जमशेदपुरः झारखंड के कुछ जिलों में नाबार्ड के नाम पर जालसाजों द्वारा फर्जी नियुक्ति विज्ञापन निकाल कर लोगों से पैसा मांगे जाने का मामला सामने आया है. डीडीएम नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा इस प्रकार का कोई भी नियुक्ति विज्ञापन नहीं निकाला गया है. नाबार्ड किसी भी प्रकार की नियुक्ति हेतु आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org के माध्यम से ही लिया जाता है. डीडीएम नाबार्ड ने लोगों से सतर्क रहने और नाबार्ड के कर्मचारी/एजेंट बनकर जालसाजी करने वाले गिरोह की धोखाधड़ी का शिकार न होने को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची या जिला विकास प्रबन्धक (डीडीएम) से संपर्क स्थापित किया जा सकता है. डीडीएम नाबार्ड, पूर्वी सिंहभूम 8294119223 को फोन भी किया जा सकता है.
सीबीएसई बास्केटबॉल अंडर-19 टूर्नामेंट में चिन्मया और केपीएस बना विजेता
जमशेदपुरः टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई कलस्टर-थ्री बॉस्केटबॉल अंडर-19 टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ. ब्वॉयज ग्रुप में विद्या भारती चिन्मया स्कूल ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का परचम लहराया. वहीं गर्ल्स ग्रुप में बर्मामाइंस केरला समाजम पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही.
आदित्यपुर में एकता विकास मंच ने स्थानीय नीति के खिलाफ निकाला जुलूस
आदित्यपुरः 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और एकल पद आरक्षित करने के विरोध में रविवार को एकता विकास मंच ने जुलूस निकाला. यह जुलूस गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान से निकलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि झारखंड में गैर आदिवासियों को हमेशा किसी न किसी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है. उन्होंने गैर झारखंडियों से भेदभाव बंद करने की मांग की है.