जमशेदपुर।
गुड़ाबंदा की युवतियों को राजस्थान में बेचने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबंदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर की एक नाबालिग समेत पांच युवतियों को नौकरी का झांसा देकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में बेचे जाने के मामले में फरार चल रहे गिरोह के सदस्य 53 वर्षीय गोरा मोहन मोहांता उर्फ गोरा को पुलिस ने उड़ीसा के म्यूरभंज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी गोरा म्यूरभंज के राउतरा, पोस्ट राजाकुला थाना झारपोखरिया का रहने वाला है. सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोरा के बारे में पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराध करने का यह आदी हो चुका है.
गोलमुरी में अत्यधिक शराब पीने से व्यक्ति की मौत
जमशेदपुरः गोलमुरी थानान्तर्गत लाईन नंबर 13, ए ब्लॉक, शितला मंदिर के समीप रहने वाली विदेशी कालिंदी नामक व्यक्ति की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की है. विदेशी कालिंदी की पत्नी बिजो कालिंदी ने पुलिस को बताया कि उसका पति अध्यधिक शराब का सेवन करता था. जिसके कारण उसकी मृत्यू हुई है. पत्नी के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
352 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पश्चिम बंगाल का ड्रग पैडलर गिरफ्तार
आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवा नर्सिंग होम के पास से पश्चिम बंगाल के ड्रग पैडलर सैयदुल रहमान उर्फ बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 352 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत तहमोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो पुड़िया भूरे रंग का पाउडर के अलावा ब्राउन शुगर पैकिंग के लिए प्रुयक्त प्लास्टिक पैकेट, मोबाइल फोन बरामद करने के साथ इनोवा कार भी जब्त किया है.
फुरकान अंसारी ने काग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति सवाल
जमशेदपुर : झारखंड के नये कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा होने के बाद पार्टी में घमासान छिड़ गया है. जिलाध्यक्षों में एक भी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को जगह नहीं दी गई है. इसे लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और राज्य में पार्टी की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी 18 फीसदी है. इस समुदाय को लगातार हाशिये पर ढकेलने का काम किया जा रहा है. इसका उदाहरण जिला अध्यक्ष की जारी सूची है. इस बीच जिलाध्यक्षों की सूची पर रोक लगाने की चर्चा भी तेज हो गई है.
चांडिल में संयुक्त ग्राम सभा ने तेज की रजनी और चंपा की रिहाई की मांग
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल वन प्रमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में जंजीरों से बंधी दो हथनियों रजनी और चंपा की रिहाई की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर संयुक्त ग्राम सभा ने सोमवार को शहरबेड़ा से माकुलाकोचा तब पदयात्रा निकाली. हाथों में बैनर-पोस्टर लिये पारंपरिक हथियारों से लैश ग्रामीणों ने इस दौरान दोनों हथनियों की रिहाई नहीं होने पर सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी.
नशे में धुत्त पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, मां की हत्या होता देख बच्चे हुए बेहोश
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना अन्तर्गत मेन मार्केट हाटिंग में नशे में धुत्त पति ने टेबल पंखे से मारकर अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. सारा कुछ महिला के बच्चों की आंखों के सामने हुआ, जिससे खौफजदा होकर बच्चे बेहोश हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अखिलेश पान फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बिरसानगर से बुजुर्ग लापता, खोजबीन में जुटे परिजन
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी स्थित प्रकाश नगर के रोड नंबर-2 में रहनेवाले बुजुर्ग पुडगु वेंदु कोंदल राव (72) रविवार की सुबह से लापता है. उनके बेटे रवि पुडगु ने इस मामले में थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. बेटे के मुताबिक पिता मानसिक रूप से बीमार हैं. उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया है.
केरला पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सड़क दुर्घटना से बचने के लिए विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही हिट एंड रन मामले में मुआवजा समेत अन्य जरूरी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी, रोड इंजीनियर एनालिस्ट नवीन कुमार तथा आईटी सहायक अजय कुमार व अन्य मौजूद रहे.
साकची में बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र मिली महिला
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप रविवार देर रात एक महिला बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र पायी गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का नाम मोनी बताया जाता है. यह भी बताया जा रहा है कि उसका पति जेल में बंद है. महिला के साथ अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है.
रीता नारायण स्मृति क्विज प्रतियोगिता में लोयला की टीम ने मारी बाजी
जमशेदपुर : रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की ओर से रीता नारायण की स्मृति में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्विज मास्टर अरिंदम चक्रवर्ती ने लिखित परीक्षा के बाद चार श्रेष्ठ स्कूल टीम का चयन किया, जिसमें लोयला, राजेन्द्र विद्यालय, दयानन्द पब्लिक स्कूल और शेन इंटरनेशनल स्कूल थे. सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें आखिरकार लोयला स्कूल की टीम ने जीत हासिल की.