जमशेदपुर।
रेंगड़ा में आईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ जवान घायल, हेलीकॉप्टर से रांची भेजा
चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 209 कोबरा के जवान घायल हो गया है. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहा है सर्च ऑपरेशन में रेंगड़ा एवं बरकेला क्षेत्र से पुलिस जवानों ने नक्सलियों को उड़ाने के लिए IED बिछाए थे. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी ब्लास्ट होने से कोबरा के 1 जवान को पैर में स्प्लिंटर लगी है. जिससे एक जवान घायल हो गया है. वहीं पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए 10 आईईडी बरामद भी किये गए हैं.
डीसी ने दो कुख्यात बदमाशों को किया तड़ीपार
डीसी ने दो अपराधियों को किया तड़ीपार
जमशेदपुरः डीसी विजया जाधव ने जमशेदपुर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को तड़ीपार कर दिया है. इन लोगों को 3 महीने के लिए तड़ीपार किया गया है. 3 महीने तक यह बदमाश जिले में कदम नहीं रखेंगे. जिन लोगों को तड़ीपार किया गया है, उनमें मानगो थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती कृष्णा नगर रोड नंबर एक का रहने वाला सौरभ दलाई और कदमा थाना क्षेत्र के साधु पुआल रोड नंबर 4 शास्त्री नगर का रहने वाला गजानंद सिंह उर्फ मोहित सिंह है. इनको तड़ीपार करने का आदेश डीसी ने शनिवार को जारी किया. इसके अलावा दो बदमाशों की निरुद्ध अवधि में विस्तार किया गया है. जबकि, इतने ही बदमाशों को अपने थाने में रोज हाजिरी लगाने का निर्देश आदेश दिया गया है.
साकची में हनुमान मंदिर निर्माण स्थल पर निषेधाज्ञा लागू
जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत बसंत सेन्ट्रल के पास स्थित हनुमान मंदिर निर्माण कार्य को जिला प्रशाशन ने रोक दिया है. जहां प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. शुक्रवार देर रात यहां मौजूद मंदिर कमिटी के लोग पुलिस से भिड़ने लगे, जिसे धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने रोक लिया. वैसे मंदिर निर्माण को लेकर लगातार विवाद जारी है. इसको देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्य को रोकवाते हुए यहां से भीड़ को खाली करवाया और अगले आदेश तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य या फिर उक्त स्थल पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश सभी को दिया है.
सिदगोड़ा पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपी को दबोचा
जमशेदपुरः सिदगोड़ा पुलिस ने 8 दिसंबर की शाम लंबा मैदान के पास से मोबाइल की लूट के आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार राहुल बागती सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मनसा मंदिर लकड़ी टाल के पास का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने लूट की मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है.
मानगो में खुला छोड़ दिया था दरवाजा, मोबाइल चोरी हुआ
जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के कावेरी रोड दाइगुट्टू होल्डिंग नंबर 8 के रहने वाले रविंद्र तिवारी ने शुक्रवार की रात सोते समय घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. इसका लाभ चोरों ने उठाया और घर के भीतर घुसकर मोबाइल की चोरी कर ली. घटना के संबंध मानगो थाने में रविंद्र तिवारी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बहरागोड़ा : तालाब में डूब रहे मासूम बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया
जमशेदपुरः पाटपुर पंचायत के पीठापुरा गांव के पास स्थित झाकुनी बांध (पीठापूर बांध) में कृष्णा दलाई का ढाई वर्षीय पुत्र बुबाई दलाई शनिवार को खेलने के दौरान गिर गया. बच्चा तालाब की गहराई में डूबने लगा. शोर-शराबा सुन कर काफी संख्या में लाेग वहां पहुंच गए. कुछ ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में छलांग लगाई और बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया जिससे उसकी जान बच गई. जानकारी के मुताबिक बच्चे की नानी तालाब के पास ही खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया और अचानक ही तालाब में जा गिरा.
मीरुडीह में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव बरामद
आदित्यपुर: आरआईटी पुलिस ने शनिवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास मीरुडीह रेलवे फाटक के करीब से एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया.
27 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
आदित्यपुर: आरआईटी थाना की पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी है. थाना प्रभारी सागरलाल महथा के नेतृत्व में शुनिवार को छापेमारी में मीरुडीह और इंद्राटांड़ से 27 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जब्त नकली शराब की 27 बोतल के ऊपर किंग्स गोल्ड का लेबल लगा है. पुलिस ने मीरुडीह से 15 बोतल और इंद्राटांड़ गांव से 12 बोतल बरामद किया है. इस नकली अंग्रेजी शराब के साथ मीरुडीह में गम्हरिया स्टेशन रोड निवासी बबलू लोहार और इंद्राटांड़ से 12 बोतल शराब के साथ दुर्गा लोहार नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
परसुडीह में दूसरी शादी कर पत्नी को घर से निकाला
जमशेदपुरः परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में ब्याही गयी सरला माझी को उसके पति कन्हाई सिंह ने शादी के सात साल बाद दूसरी शादी कर घर से निकाल दिया. मामला पंचायत तक पहुंचने के बाद भी जब नहीं सुलझा सका, तब अंततः मामला साकची महिला थाने तक पहुंचा. अब पति न तो साथ में रख रहा है कि और न ही उसे खर्चा ही दे रहा है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एनएच-33 में मारुति शोरूम के सामने खाली पड़ी जमीन में लगी
जमशेदपुरः मानगो के एनएच-33 मारुति शोरूम के सामने बंद पड़े गोदाम में अचानक संध्या 7:00 बजे आग लग गई. ठीक बगल में सटे श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स के लोग और दुकानदार कंपलेक्स के लोग बाहर आ गए. उन्हें लगा कि कहीं आग श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स में ना लग जाए. श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स के मालिक दीपक सिंह ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो फायर स्टेशन में फोन कर आग लगने की सूचना देते हुए मौके में पहुंचकर पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.