जमशेदपुर।
चुनाव समिति ने 218 मेंबरों की कच्ची वोटर लिस्ट उम्मीदवारों को सौंपी
जमशेदपुरः कोल्हान के सिखों की सिरमौर धार्मिक जनरल बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) चुनाव को लेकर समाज में सरगर्मी बढ़ी हुई है. रविवार को सीजीपीसी चुनाव समिति ने 218 मेंबरों की वोटरलिस्ट तैयार करते हुए उम्मीदवारों को सौंप दी है. चुनाव कमेटी ने सभी उम्मीदवारों को मंगलवार तक वोटरलिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है. अगर किसी उम्मीदवार द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई जाती है तो चुनाव कमेटी मतदान की तारीख की घोषणा कर देगी और चारों उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया जायेगा. इधर, भगवान सिंह ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठा दिये हैं.
झामुमो नगर सचिव से साकची थाना में अभद्रता, कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
जमशेदपुरः झामुमो जमशेदपुर के नगर सचिव नंदू सरकार को रविवार को एक जानवर की खरीद-बिक्री करने के मामले में साकची थाने में जाकर पैरवी करना काफी महंगा पड़ा. उन्हें थाने में कहा गया कि बाहर निकलो नहीं तो लाठी उठानी पड़ेगी. उन्होंने थाने के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुये झामुमो समर्थकों के साथ खूब बवाल काटा. इसके विरोध में झामुमो की ओर से थाने पर प्रदर्शन भी किया गया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गयी.
सलगाझुड़ी रेलवे केबिन के पास मिला वृद्धा का शव
जमशेदपुरः टाटानगर स्टेशन के सलगाजुड़ी केबिन के पास रविवार सुबह एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्धा का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन ठंड से मौत की आशंका रेलकर्मियों ने जताई है. फिलहाल रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया और थाने में सनहा दर्ज कर वृद्धा की शिनाख्त करने में जुटी है.
सोनारी पुलिस ने मारपीट मामले में तीन आरोपियों को भेजा जेल
जमशेदपुरः सोनारी थाना पुलिस ने रविवार को मारपीट व अन्य मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों में कपाली बस्ती का सुमित सिंह, पंचवटी नगर का राजा महाली और संबलपुरिया बस्ती का पवन रंगवीरा है. इनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
मानगो साबीर लॉज में चोरी का आरोपी चिकना बच्चा पकड़ाया, मोबाइल बरामद
जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र में स्थित साबीर लॉज में विगत 10 नवंबर को कपड़ों से भरा बैग व मोबाइल की चोरी रात दो बजे हो गई थी. इस मामले में भुक्तभोगी सद्दाम ने तौफिक उर्फ चिकना बच्चा को नामजद आरोपी बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में ठीक एक माह बाद पुलिस ने नामजद आरोपी जवाहरनगर रोड नंबर 14, बाबरी सुनी मस्जिद के पास रहने वाले तौफिक को गिरफ्तार करते हुए रविवार को जेल भेज दिया गया है. उसके पास से पुलिस ने घर से चुराया गया रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है.
साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास ट्रक ने कार को घसीटा, कार सवार दो लोग बाल-बाल बचे
जमशेदपुरः साकची स्थित हाथी घोड़ा मंदिर के पर एक ट्रक के कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार ट्रक के साथ थोड़ी दूर घसीटती चली गई. गुस्साए कार चालक ने कार को ट्रक के आगे खड़ा कर दिया, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को थाना ले गई. घटना में कार एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बड़बिल से अपने किसी कार्य को लेकर मानगो जा रहे दीपक तिवारी की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार पर सवार दो लोग सुरक्षित हैं.
गालूडीह समेत चार ग्रामीण इलाकों में आबकारी टीम का छापा
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी की गई. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने गालूडीह थाना अंतर्गत बुरुडीह, बड़शोल थाना अंतर्गत पचांडो, खंडामौदा एवं कालापाथर, बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वनगोड़ा, मटीहाना एवं बहरागोड़ा, चाकुलिया थाना अंतर्गत नया बाजार एवं नामोपाड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त की. छापामारी के क्रम में एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया तथा 5 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग साकची आबकारी थाना में दर्ज किया गया. टीम ने विभिन्न स्थानों से विदेशी शराब13.32 लीटर और महुआ शराब 90 लीटर बरामद की.
आर्मी में नौकरी लगते ही शादी से मुकरा, चार साल किया यौन शोषण
जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू की रहने वाली युवती के साथ परसुडीह लोको कॉलोनी का रहने वाले विनायक दास ने उसे शादी करने का झांसा देकर चार सालों तक यौन शोषण किया. जब उसकी वर्ष 2022 में आर्मी में नौकरी लग गयी, तब वह शादी करने से साफ मुकर गया है. थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर अंततः युवती कोर्ट की शरण में गयी और शिकायतवाद दर्ज कराया. इसके बाद मामला बागबेड़ा पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है. युवती का कहना है कि वर्ष 2018 में दोनों फेसबुक पर एक-दूसरे से संपर्क में आये थे.
सोमवार को भी आसनसोल नहीं जाएगी टाटा-आसनसोल मेमू
जमशेदपुरः मालगाड़ी के लिए बर्नपुर पॉइंट पर अतिरिक्त पथ बनाने के लिए आद्रा मंडल के मोहिसिला में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है. रविवार को जहां वर्क को लेकर ट्रेनें प्रभावित रहीं. वहीं, सोमवार को भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 12 दिसंबर को टाटानगर से छूटने वाली 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू बर्नपुर तक ही चलेगी.
सिदगोड़ा में टाटा स्टील की महिला कर्मी के घर घुसकर दो बदमाशों ने चाकू के बल पर की लूटपाट
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको पोस्ट ऑफिस के पास टाटा स्टील कर्मी चंदन कुमारी के घर दो अपराधियों ने नकद और मोबाइल की लूट कर ली. अपराधियों ने चंदन कुमारी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद चंदन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस को सूचना देने के 45 मिनट बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जानकारी देते हुए चंदन कुमारी ने बताया कि घर के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था, जबकि दो व्यक्ति मेन गेट से घर के अंदर प्रवेश कर गए. अंदर वाले कमरे में उनके दादा की की पैड वाली मोबाइल थी जिसे अपराधियों ने छुआ तक नहीं. दूसरे कमरे में उन्होंने पूजा घर में समान को तितर बितर किया ताकि, वहां कुछ मिल जाए पर उन्हें वहां भी कुछ नहीं मिला, तो वे दूसरे कमरे में गए. जहां उनकी बैग से नकद और मोबाइल की चोरी की. इस दौरान उन्होंने अपराधियों को देख लिया तो अपराधी हाथापाई करते धक्का देकर भाग गए.