जमशेदपुर।
बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ तैयार किया एक्शन प्लान
जमशेदपुरः झारखंड बिजली वितरण निगम ने कोल्हान के तीनों जिलों में दिसंबर महीने में 30 हजार घरों का बिजली कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जेबीवीएनएल जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार ने सभी डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी किया है. इसके तहत बकायेदारों को पहले नोटिस भेजा जाएगा. उसके बाद भी सप्ताह भर के अंदर बकाया बिजली चुकता नहीं करने पर विभाग की ओर से बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दायरे में वे उपभोक्ता आएंगे जिनका बिजली बिल 5 हजार से अधिक बकाया है. इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है.
कमलदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 13 दिसंबर को चक्रधरपुर बंद का आह्वान
चक्रधरपुरः दिवंगत कमल देवगिरी की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 13 दिसंबर को चक्रधपुर बंद का आह्वान किया गया है. इस बीच सोमवार की शाम न्याय की मांग को लेकर चक्रधरपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ कांड में पकड़े गये आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी जोरशोर से उठी. ताकि मामले के पीछे की सारी सच्चाई सामने आ सके.
आदित्यपुर में युवक पर जानलेवा हमला, थाना पहुंचे लोग
आदित्यपुरः आरआईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर में अपराधियों ने एक युवक पर तलवार और उस्तरा से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने थाना पहुंचकर पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जाता है कि इच्छापुर के बजरंग टोला का रहने वाला रोहित माझी नामक युवक बीती रात ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे था. उसी दौरान बजरंग टोला में घात लगाये बैठे पांच अपराधियों ने हत्या की नियत से उस पर तलवार और उस्तरा से जानलेवा हमला कर दिया. इन हमलावरों में वहीं का रहनेवाला रोहन साहू, कबीर मुखी, समीर भगत, रवि साहू, मोहन साहू शामिल बताया जा रहा है. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक के परिजनों के साथ पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. रोहित को आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में बस्ती के लोग आरआईटी थाना पहुंचे.
इंदरजीत सिंह ने पुनः संभाली पटना गुरुद्वारा कमेटी की बागडोर
जमशेदपुरः अकाल तख्त साहिब के द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए इंदरजीत सिंह को लगाई गई सेवा पूरी करने के बाद गुरु महाराज की हजूरी में अरदास करने के बाद सोमवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव का कार्य संभाला. वहीं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व 27, 28 एवं 29 दिसंबर को होने वाले कार्येक्रम की तैयारियों को जायजा लिया. प्रकाश उत्सव को लेकर इंदरजीत सिंह ने अकाल तख्त साहिब के द्वारा बनायी गयी 5 मेम्बरी कमेटी एवं तख्त पटना साहिब बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की. मालूम हो कि पिछले दिनों तख्त पटना साहेब में चल रहे विवाद के बीच तख्त पटना के कार्यकारी जत्थेदार बलदेव सिंह ने उन्हें तन्खईया घोषित किया था.
सुरदा माइंस प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने हाथ में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी के सुरदा माइंस खदान के ढ़ाई सौ मजदूरों को आश्वासन के बावजूद भी काम पर वापस नहीं लिया गया है. इससे नाराज मजदूरों में माइंस प्रबंधन के खिलाफ रोष का माहौल है. उन्होंने प्रबंधन के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. इन मजदूरों का नेतृत्व मुसाबनी प्रखंड के दक्षिण सुरदा गांव में ग्राम प्रधान लखन टुडू कर रहे थे.
सीतारामडेरा में नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी 12 घंटे में बहरागोड़ा से गिरफ्तार
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात नौ बजे लड़की के पिता ने थाना में लिखित आवेदन दिया था और नीति बाग कॉलोनी के आशीष नायक को आरोपी बनाया था. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने उसे धर दबोचा एवं युवती को बरामद कर लिया गया. वहीं एक अन्य मामले में बहरागोड़ा पुलिस ने भी लड़की को भगाने के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बापी नायक को भी गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उलीडीह में टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मी और सिदगोड़ा की महिला हुई साइबर ठगी का शिकार
जमशेदपुरः साइबर बदमाश आये दिन नया-नया हथकंडा अपना रहे हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं. ताजा मामले में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर की रहने वाली रजनी गाड़ी के खाते से यह कहकर 97 हजार उड़ा लिये गये कि वह इंश्योरेंस का 6000 रुपये रिफंड करना चाहता है. फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताया और रजनी को झांसे में ले लिया. इस बीच कुल पांच बार में रुपये की निकासी की गयी. वहीं, गैस कनेक्शन में नाम करेक्शन करने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने टाटा मोटर्स के रिटायर कर्मचारी श्रीपति नाथ तिवारी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 1.11 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. यह निकासी 7 से 8 दिसंबर के बीच हुई है.
ब्रॉउन शूगर के साथ पकड़ाए शाहरूख व आकाश की जमानत याचिका खारिज
जमशेदपुरः शहर में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार शाहरूख खान और आकाश कुमार उर्फ छोटू की जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत ने सोमवार को जमानत याचिका को खारिज कर दी. शाहरूख खान को साकची पुलिस ने 24 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह न्यू बाराद्वारी का रहने वाला है और पुलिस ने उसे बाटा चौक से ब्राउन शुगर बेचते हुये गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने नकद 910 रुपये और 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया था. इसी तरह से आकाश शंकोसाई रोड नंबर 2 का रहने वाला है. उसे पुलिस ने 29 अक्तूबर को नकद 1810 रुपये और 7 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था.
सोनारी मरीन ड्राइव में बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा, विरोध करने पर पीटा
जमशेदपुरः शहर में हर दिन चोरी, छिनतई और लूट की घटनाएं हो रही है. पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामले में सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी हनुमान मंदिर मरीन ड्राइव के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने बिष्टुपुर के रहने वाले राजेश कुमार सिंह से मोबाइल लूट ली. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने राजेश के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद सोनारी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान महिला यात्री फिसली, आरपीएफ ने बचाया
जमशेदपुरः रविवार को टाटानगर से गुजरी उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस (20971) ट्रेन खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची. यहां अपने ठहराव समय के बाद जब ट्रेन खुलने लगी तो एक महिला यात्री बी-4 बोगी में दौड़ कर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. महिला के आगे एक व्यक्ति बोगी में चढ़ गया, जबकि वह चढ़ने के प्रयास में थी कि तभी उसका पैर फिसल गया. महिला बोगी के दरवाजे के स्टैंड को पकड़कर लटक गई. तभी वहां प्लेटफार्म ड्यूटी पर आरपीएफ के एएसआई जेके गिरी तैनात थे. उनकी नजर महिला पर पढ़ गई. वे भागे भागे बी-4 बोगी के पास पहुंचे और महिला को सहारा देते हुए बोगी में चढ़ने में मदद की. अगर आरपीएफ स्टेशन में मुस्तैद नहीं रहती तो महिला पटरी पर गिर सकती थी और उनकी जान को भी खतरा हो सकता था.
आदित्यपुर में कार्रवाई करने पहुंचे अंचल निरीक्षक को लोगों ने बनाया बंधक
आदित्यपुरः थाना क्षेत्र के धीराजगंज में सोमवार की शाम बगैर पूर्व सूचना के मकान तोड़ने पहुंची अंचल की टीम को बस्ती वासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन की टीम ने जैसे ही मकान तोड़ना शुरू किया. काफी संख्या में बस्ती के लोग मौके पर जुट गए और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान घंटों अंचल निरीक्षक समेत कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंचल कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घाटशिला कॉलेज में रॉकेट विस्फोट, आठ छात्र-छात्राएं घायल
जमशेदपुरः घाटशिला कॉलेज में सोमवार को आयोजित शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान भौतिक विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए रॉकेट में कुछ गड़बड़ी होने से रॉकेट में विस्फोट हो गया. इस घटना में आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राओं को आंशिक चोट आई है. सभी का प्राथमिक उपचार के लिये अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. विस्फोट में छात्रा कुलसुम परवीन गंभीर रूप से घायल हैं. चिकित्सकों ने बताया कि अचानक प्रेशर डाउन होने से वह अचेत अवस्था में है.
मिड डे मिल की सच्चाई बताने पर बच्चों को प्रिंसिपल ने बांस से पीटा
जमशेदपुरः परसुडीह सोपोडेरा स्थित राजकीय विद्यालय के बच्चों को उपायुक्त से मिड डे मिल की सच्चाई कहने की सजा मिली. स्कूल की प्रिंसिपल सरोज सोरेन ने सच बताने वाले बच्चों को बांस से पीटा. इस दौरान स्कूल के कई बच्चे घायल हो गए. इस बारे में जब प्रिंसिपल सरोज से बात करने की कोशिश की गई तो वह बात को टालती रही और पिटाई की बात से इंकार कर दिया. लगभग 150 बच्चों पर मात्र 2 शिक्षक वाले इस स्कूल के बच्चों के परिजन सोमवार को स्कूल खुलने पर इसकी शिकायत लेकर पहुंचे.