जमशेदपुर।
1. दो करोड़ की चोरी मामले में एसएसपी से मिला सिंहभूम चैंबर
जमशेदपुरः साकची के राजेंद्रनगर में व्यवसायी अजय मोदी के घर पिछले दिनों दो लाख की चोरी की घटना हुई थी. उस मामले को लेकर सिंहभूम चैंबर एवं अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल एसएसपी प्रभात कुमार से मिले. उन्होंने चोरी का उदभेदन करने की मांग की. साथ ही शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता भी प्रकट की.
2. मारुती से ढो रहे थे शराब, गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिरसागर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह और हुरलुंग मार्ग पर मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया है. साथ में शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. शराब की ढुलाई मारुती कार से की जा रही थी.
3. साकची पत्ता मार्केट में दो पहिया वाहनों को किया जब्त
जमशेदपुरः साकची थाना अंतर्गत स्टेट माइल रोड में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहनों के खिलाफ धड़ पकड़ अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग एरिया से कई दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से पत्ता मार्केट के पास अफरा तफरी मच गई.
4. मुसाबनी पुलिस ने बाइक चोरी में दो नाबालिग को दबोचा
जमशेदपुरः मुसाबनी पुलिस ने इलाके से चोरी हुए दो बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में दो नाबालिग को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है. जबकि उनके गिरोह के दो साथ पहले से ही जेल में बंद है.
5. बिष्टुपुर डीएवी में प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल
जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल में बुधवार को क्लासरुम का प्लास्टर झड़ कर गिरने से 8वीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई. स्कूल प्रबंधन ने उसे आनन फानन टीएमएच में इलाज के लिए पहुंचाया. इस घटना से स्कूल में अफरा तफरी मच गई.
6. टाटानगर आरपीएफ ने चोरी में तीन को किया गिरफ्तार
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लैपटॉप व मोबाइल चोरी के मामले में आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त छापामारी की. इस दौरान चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधियों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार करते हुए उनके पास दो लैपटॉप व मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया.
7. खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान
जमशेदपुरः धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर बुधवार को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह के खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान खाद्य नियम का पालन नहीं करने पर राजस्थान शर्मा होटल में बीस हजार रुपया, मेसर्स दुर्गा स्टोर को 15 हजार रुपये का चेतावनी के साथ जुर्माना लगाया गया.
8. साकची में चोरी करने घुसे चोर की घरवालों ने कर दी पिटाई
जमशेदपुरः साकची थाना के पीछे एक क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. उसके बाद घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली और फिर साकची थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर का नाम आसिफ बताया जाता है.
9. मानगो बस स्टैंड से कंडम बसों को प्रशासन ने हटवाया
जमशेदपुरः मानगो बस स्टैंड परिसर में कंडब पड़ी बसों को बुधवार को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान डीटीओ दिनेश रंजन, प्रभारी ट्राफिक डीएसपी कमल किशोर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, साकची ट्राफिक थाना प्रभारी समेत कई मौजूद थे. कार्रवाई करते हुए 28 बसों को हटवाने का निर्णय लिया गया, जिसमें 18 बसों को हटवा दिया गया है.
10. पोटका में वज्रपात से दो की मौत
जमशेदपुरः पोटका थाना अंतर्गत मटकू पंचायत के तिलाईडीह में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बीच वज्रपात से पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान ईलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में राहुल सरदार (22) और सोदरा सरदार (26) है. वहीं घायलों में डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार व दुलाल सरदार है. बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खड़े होने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय विधायक संजीव सरदार भी सदर अस्पताल पहुंचे थे.