जमशेदपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चक्रधरपुर के युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने चक्रधरपुर के हिंदूवादी युवा नेता एवं गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इस बाबत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कमल देव गिरी की हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषन ब्यूरो (सीबीआई) से कराने तथा इस जघन्य हत्या में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीप दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करने की मांग की है.
बर्मामाइंस में एसएफसी के ठेकेदार को गोली मारने के मामले में चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
जमशेदपुरः बर्मामाइंस थानान्तर्गत कैरेज कालोनी संतोषी मंदिर के समीप एसएफसी के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में दो दिन बाद पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घायल अजय पांडेय उर्फ भोला पांडेय के बयान पर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कालोनी के रहने वाले अजीत गुप्ता, पवन मंडल एवं मनोज दास तथा बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले आयुष दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद से चारों आरोपी फरार हैं. 16 दिसंबर को चारों आरोपियों ने अजय पांडेय उर्फ भोला पांडेय को मनोज दास के गैरेज के पास घेर लिया था तथा जान मारने की नियत से उस पर गोली चलाई थी.
सिदगोड़ा में चोरी गयी सूमो को पुलिस ने किया बरामद, छह नाबालिग गिरफ्तार
जमशेदपुरः सिदगोड़ा पुलिस ने सूमो चोरी के छह नाबालिग आरोपियों को वाहन समेत गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने बाल सुधार केंद्र भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात को सिदगोड़ा थाना के चंपई कालोनी निवासी अमिताभ सिंह की सूमो चोरी हो गयी थी. इसके बाद अमिताभ सिंह ने सिदगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूमो को भुईयांडीह से बरामद कर लिया है. इस मामले में चोरी करने वाले छह नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ओड़िसा के कारोबारी के अपहरणकर्ता रौशन अली को घाघीडीह सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट
जमशेदपुरः ओड़िसा में राउरकेला के सेंट्रल जेल में कारोबारी के अपहरण मामले में सजा काट रहे जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी रौशन अली को रविवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. अपराधकर्मी को इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में कड़ी सुरक्षा के बीच शहर लाया गया था. मालूम हो कि ओड़िसा के सुंदरगढ़ जिले के बड़े कारोबारी राजगांगपुर निवासी सांवरमल गड़ोदिया का अपहरण 2 जनवरी 2004 को किया गया था. 2007 में सुंदरगढ़ जिला सत्र न्यायधीश की अदालत ने रौशन अली समेत अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 2021 में पे-रोल पर रौशन अली जेल से बाहर निकला था, जिसके बाद 2022 को उसने पुनः राउरकेला न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया था. प्रोविजनल बेल पिटीशन दायर कर उसने कोर्ट को बताया था कि वह 18 साल से जेल में है. उसी रिट पर सुनवाई करते हुए उसे घाघीडीह शिफ्ट किया गया है.
आबकारी विभाग ने बिरसानगर में महुआ शराब चुलाई भट्ठी को किया ध्वस्त, माफिया फरार
जमशेदपुरः आबकारी दल ने बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में छापामारी कर एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया. विभाग की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार होने में सफल हो गए. जवानों ने घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया तथा सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. वहीं, विभाग ने मानगो थाना अंतर्गत कुमरूम बस्ती एवं सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर में अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापामारी कर दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
गम्हरिया के गेस्ट हाउस में ठेका मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
आदित्यपुरः आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास गेस्ट हाउस के बंद कमरे में 22 वर्षीय नूतन नापित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के ऊषा मोड़ के पास स्थित आशीर्वाद कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. नूतन मनोहरपुर का रहने वाला था. वह अविवाहित था. घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है.
आदित्यपुर में 50 वर्षीय महिला आई ट्रेन की चपेट में, मौत
आदित्यपुरः आदित्यपुर गम्हरिया रेलखंड पर आरआईटी रेल पुलिया के नीचे शर्मा बस्ती के समीप एक 50 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. हादसे की शिकार हुई महिला का नाम सोमवारी गोप, पति का नाम श्रीराम गोप है. महिला की तीन बेटियां हैं. रेल दुर्घंटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है. परिवार वालों के अनुसार महिला बकरी चराने गई थी. वापस लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई.
चक्रधरपुर में दो दिवसीय इंटर रेलवे स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
चक्रधरपुरः रेलवे के सेरसा स्टेडियम में सोमवार से दो दिवसीय इंटर रेलवे स्कूल टूर्नामेंट शुरु हुआ. इस मौके पर रेल मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी सह स्कूल नियंत्रण अधिकारी श्रीरंगम हरितास ने बैलून उड़ाकर व स्कूल खेल का झंडा फहरा कर खेल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. खेल को खेल की भावना से खेला जाए. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल का महत्व बताया. मंगलवार को सेरसा स्टेडियम में एसइ रेलवे चक्रधरपुर व एसइ रेलवे बंडामुंडा के बीच फाइनल खेला जायेगा.
चांडिल : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अनुमंडल न्यायालय में किया कैंप कोर्ट
चांडिलः प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सोमवार को चांडिल अनुमण्डल न्यायालय में कैंप कोर्ट किया. इस दौरान उन्होंने न्यायालय में चल रहे कई मामलों में विधि सम्मत निर्णय भी लिए. कैंप कोट करने के बाद उन्होंने चांडिल अनुमंडल न्यायालय और आवासीय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने चांडिल बार एसोसिएशन के साथ बैठक की. बार भवन में हुई बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बार एसोसिएशन की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उन्होंने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया.
सोनुवा में पुलिस ने 16 साल से फरार माओवादी सदस्य के घर पर चिपकाया इश्तेहार
सोनुवा: गुदड़ी पुलिस ने 16 साल से फरार भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य समीर उर्फ समीर गागराई के घर पर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपका कर एक माह के भीतर माननीय न्यायालय चाईबासा में सरेंडर करने का निर्देश दिया है. गुदड़ी थाना प्रभारी जफर अली के नेतृत्व में गुदड़ी व चक्रधरपुर पुलिस ने गुदड़ी थाना कांड संख्या 2/2006 दिनांक तीन जनवरी 2006 के प्राथमिक अभियुक्त समीर उर्फ समीर गागराई, पिता- गोना गागराई के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत हाथिया गांव स्थित घर में कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजा कर इश्तेहार की जानकारी समीर के परिवार के सदस्य व अन्य को दी है. पुलिस के मुताबिक समीर 16 साल से फरार है.