जमशेदपुर।
कदमा में झगड़े के बाद टेंपो में लगायी आग
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के सिंडिकेट कॉलोनी में मारपीट की घटना के बाद मकान मालिक भवेश महतो पर टेंपो में आग लगाने का आरोप लगाते हुये किरायेदार ने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में किरायेदार राजकुमार बाग ने बताया कि शुक्रवार की रात मकान मालिक के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद भवेश महतो ने उनके और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. वहीं, भवेश का कहना है कि राजकुमार बाग की ओर से पिछले छह माह से किराया नहीं दिया गया है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता है
रेंजर पति ने शादी के डेढ़ साल बाद ही पत्नी को घर से निकाला
जमशेदपुरः गोविंदपुर की रहने वाली तनुश्री कुमारी की शादी ओड़िशा में रेंजर के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार नायक के साथ 16 फरवरी 2021 को हुई थी. शादी में मायका पक्ष की ओर से 50 लाख रुपये से ज्यादा तक खर्च किये गये थे. शादी के बाद तनुश्री को नौकरानी की तरह रखा गया था. एक साल के बाद ही उस पर तलाक के लिये यह कहकर दबाव बनाया जाने लगा कि वह दहेज के रूप में पांच लाख रुपये मायका से लाकर दे. तनुश्री ने बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2021 को पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी पंचायत के काशीडीह गांव के रहने वाले राजेश कुमार नायक के साथ हुई है. राजेश ओड़िशा के क्योंझर जिले में रेंजर के पद पर पदस्थपित हैं. फिहलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुमका में नये साल से होगा संताल विद्रोह का आगाज
जमशेदपुरः पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने घोषणा की है कि नये साल से संताल विद्रोह का आगाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम का वक्तव्य कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने का प्रतिवेदन भेजा जायेगा तो वह वास्तव में आदिवासियों के लिए डेथ-वारंट साबित होगा. इसके लिए जेएमएम का सोरेन खानदान दोषी है. आदिवासी विरोधी सोरेन खानदान के इस खतरनाक षड्यंत्र के खिलाफ 1 जनवरी 2023 को सेंगेल दुमका में फिर से एक संथाल हूल (विद्रोह) का आगाज करेगा. सालखन ने कहा कि पूरे देश के आदिवासी जुटेंगे. मशाल जुलूस निकालेंगे. सोरेन परिवार हटाओ-आदिवासी बचाओ का शंखनाद के साथ जनसभा करेंगे.
कदमा में महिला के आत्महत्या प्रकरण में मायका पक्ष ने पति व सास पर लगाया उकसाने का आरोप
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के रामजनमनगर रोड नंबर 9 की रहने वाली नम्रता शर्मा (24) ने 22 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मायका पक्ष के लोग शुक्रवार की देर रात कदमा पहुंचे और पूरे मामले में पति दीप नारायण शर्मा और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का का आरोप लगाया है. मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि नम्रता की शादी 21 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के ठीक छह माह के बाद ही ससुरालवालों ने उसे मायका भेज दिया था.
सोनारी में पेब्को मोटर्स के मालिक पर एफआइआर
जमशेदपुर: सोनारी ए ब्लॉक इस्ट ले-आउट के रहने वाली संजीव दत्ता ने आदित्यपुर पेब्को मोटर्स के मालिक किशन पारीख, बीमा डिपार्टमेंट के हेड रोहित कुमार, आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड इंश्योरेंस जमशेदपुर के अनुपम कुमार, रांची के परिमल कुमार और रवि कुमार के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को बनाने के एवज में रुपये की मांग अवैध रूप से की है. साथ ही धमकी देने और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है. मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल कराया गया था. मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्सना पांडे की अदालत ने सुनवाई के बाद धारा 156 (3) के तहत मामले को सोनारी थाने को आगे की कार्रवाई करने के लिये भेजा है.
बिष्टुपुर सोनार लाइन में दो लाख की चोरी
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह सोनार लाइन मार्केट एरिया में रइस खान की बाइक मरम्मत की दुकान से चोरों ने शुक्रवार की देर रात दो लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी रइस खान को शनिवार की सुबह 9 बजे तब मिली जब वे दुकान खोलने के लिये पहुंचे हुये थे. इसके बाद उन्होंने घटना की लिखित शिकायत जाकर बिष्टुपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी ने 58 लोगों के बीच बांटे मोबाइल
जमशेदपुर: जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को एक नई पहल शुरू करते हुये शहर से बरामद किये गये 58 मोबाइल को उनके बीच ही सार्वजनिक रूप से वितरण किया गया जो भुक्तभोगी थे. इसके पहले तक कोर्ट से आदेश आने के बाद आम लोग थाने पर जाकर बरामद कागजात दिखार लेते थे. एसएसपी के इस प्रयास की सराहना शहर के आम लोगों ने भी की है. कुल 88 मोबाइल पुलिस के पास है, लेकिन 58 लोगों से ही पुलिस संपर्क कर सकी थी. इसके साथ ही बिष्टुपुर के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित मोबाइल वितरण समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों के बीच मोबाइल वितरण करने के बाद सभी को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ दिलायी.
हल्दीपोखर में प्रतिबंधित मांस के साथ 5 गिरफ्तार
जमशेदपुरः कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में प्रतिबंधित मांस के साथ पुलिस टीम ने कुल पांच लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर इमरान अली और शमीम उर्फ पप्पू की ओर से इसका व्यापार किया जाता है. प्रतिबंधित मांस की खरीद-बिक्री और यहां से बाहर भी भेजने का काम किया जाता है. वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर हुई छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने कुल 5 लोगों को दबोच लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पोटका में आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, बागबेड़ा और सोनारी से आठ गिरफ्तार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी टीम ने पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह नदी के किनारे एवं बर्दागोडा में छापामारी कर छह अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठीयों को ध्वस्त किया. कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार 240 लीटर अवैध शराब एवं 9 हजार किलो जावा महुआ बरामद कर जब्त किया गया. वहीं, अन्य छापामारी में बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग एवं गांधीनगर तथा सोनारी थाना अंतर्गत जंगली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थल से 8 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह एवं हुरलुंग एवं गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपीटा में छापामारी कर तीन अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया गया. साथ ही घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार अवैध महुआ शराब दो सौ लीटर और 10 हजार किलो जावा महुआ बरामद कर जब्त किया गया.
अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई में 4 ट्रक जप्त
जमशेदपुरः जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. 23-24 दिसंबर की देर रात करीब 11:30 बजे से 2:00 बजे तक पटमदा सीओ एवं कमलपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम कुमीर एवं महुलतल से गिट्टी लदे 4 ट्रक जप्त किए गए. सभी वाहन बंगाल नंबर के थे। वाहनों को जप्त कर कमलपुर थाना में रखा गया है.