जमशेदपुर।
1 टेल्को में रंजीत सिंह हत्याकांड में एक और अपराधी गिरफ्तार
जमशेदपुरः टेल्को में दुर्गापूजा की अष्टमी के दिन बेटी और दोस्तों के साथ घुमने आए परसुडीह के रंजीत सिंह सरदार की टेल्को सबुज कल्याण पंडाल के पास गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक और अपराधी आदित्यपुर के ऋषि कुमार को गुप्त सूचना पर जुगसलाई पार्वती घाट के पास छापामारी कर धर दबोचा है. पुलिस को देखकर दीवार फांदकर अपराधी ऋषि ने भागने की कोशिश की, इस दौरान वह चोटिल हो गया. फिलहाल एमजीएम के कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.
2. शहर में चोरों का आतंक जारी, तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में फिर हुई चोरी
जमशेदपुरः शहर में चोरों का आतंक जारी है. हर दिन वह किसी न किसी थाना क्षेत्र में घरों में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की रात भी चोरों ने बागबेड़ा, कदमा के घर और आजादनगर थाना क्षेत्रों में उर्दू माध्यम स्कूल में घुसकर हजारों की नगदी व सामान की चोरी कर ली.
3उत्पाद विभाग को मिली सफलता, शराब के साथ दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रेस है. इसी क्रम में शुक्रवार को बोड़ाम, पटमदा, सोनारी, कदमा और सीतारामडेरा में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से देशी व विदेशी शराब भी जब्त की.
4मानगो में फ्लैट के बेसमेंट में जमे पानी में डूबने से बच्चे की मौत
जमशेदपुरः मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाईट्स के बेसमेंट में जमे पानी में खेलने के दौरान तीन वर्षीय शहनवाज की डूबने से मौत हो गई. बच्चा कपाली का रहने वाला है. वे यहां मां मेहरुन खातून के साथ रिश्तेदार के घर आया था.
5.शिक्षिका ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, शर्मिंदगी में छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
जमशेदपुरः साकची स्थित शारदामणि स्कूल में परीक्षा देने के दौरान एक शिक्षिका ने सीतारामडेरा छायानगर की रहने वाली छात्रा ने चिट जांच के क्रम में कपड़े उतरवा दिए. घटना में शर्मिंदगी महसूस कर रही छात्रा ने घर आकर खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. टीएमएच में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना को लेकर परिवार पर दुख बरप गया है. बस्तीवासी भी आक्रोशित है.
6. बर्मामाइंस में फायरिंग के आरोपी ने किया सरेंडर
जमशेदपुरः बर्मामाइंस पुलिस के समक्ष मनोज दास पर फायरिंग के आरोपी कुणाल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. करवा चौथ के दिन पत्नी के कहने पर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल कुणाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
7.ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
जमशेदपुरः टाटानगर रेल थाना अंतर्गत सलगाझुड़ी केबिन के पास ट्रेन से कटकर शुक्रवार को गदड़ा निवासी 80 वर्षीय चंद्रदीप सिंह की मौत हो गई. घर से टहलने निकले चंद्रदीप जब रेल लाइन पार कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. रेल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
8 .बागबेड़ा पुलिस ने चोरी की आटो को किया बरामद, मोगली गिरफ्तार
जमशेदपुरः बागबेड़ा पुलिस ने जेपी रोड से चोरी हुए आटो को बरामद कर लिया था. उसमें से बैटरी व स्टेपनी गायब थे. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है और लाल बिल्डिंग के रहने वाले दीपू शर्मा उर्फ मोगली को जेल भेज दिया है.
9.राजनगर में ट्रेलर की चपेट आने से युवक की मौत, रोड जाम
सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हाता चाईबासा मेन रोड एनएच-220 पर लोधा रुंगटा कंपनी गेट के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजीव उर्फ गोविंदो गोप के रुप में हुई है. वह भालूपानी का रहने वाला था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिसे पुलिस ने जाम हटवाया.
10.गोलमुरी में प्रतिबंधित मांस पकड़ाया, आटो जब्त
जमशेदपुरः गोलमुरी थाना इलाके में गोलमुरी क्लब के पास शुक्रवार की सुबह पैसेंजर आटो पर प्रतिबंधित मांस ले जाया जा रहा था. सनातन हिंदु समिति के कार्यकर्ताओं ने उसका पीछा करके रोका. घटना के दौरान चालक टेंपो छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने मांस व टेंपो को जब्त कर लिया है. समिति के लोगों ने पुलिस से प्रतिबंधित मांस पर रोक लगाने की मांग की है.