1. छात्रा के कपड़े उतरवाने वाली शादामणि स्कूल की शिक्षिका को पुलिस ने भेजा जेल
जमशेदपुरः साकची शारदामणि स्कूल की छात्रा ऋतु मुखी के कपड़े उतरवाये जाने के मामले को लेकर शनिवार दिनभर गहमा गहमी का माहौल रहा. जहां मुखी समाज व छात्र संगठण आजसू ने जिला शिक्षा कार्यालय में प्रदर्शन किया, वहीं आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भी आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को शाम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उधर, छात्रा का टीएमएच में इलाज जारी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
2. शारदामणि की छात्रा के आत्महत्या के प्रयास मामले में दो सदस्यीय कमेटी गठित
जमशेदपुरः साकची स्थित शारदामणि गलर्स हाईस्कूल की छात्रा ऋतु मुखी के आत्महत्या के प्रयास के मामले में डीसी विया जाधव ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है. टीम को 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
3. कदमा में सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के डीबीएमएस स्कूल के पास बीती रात एक सड़क हादसे में 37 वर्षीय प्रशांत कुमार पांडे की मौत हो गई. मृतक सीआरपीएफ का जवान था एवं छत्तीसगढ़ में पोस्टेड था. यहां सोनारी कागलनगर का रहने वाला था. शनिवार सुबह कदमा पुलिस ने उसके शव को उठाया और परिजनों को सूचना दी. उसके बाद घर में मातम पसर गया है.
4. टेल्को में प्रतिबंधित मांस मिलने पर हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश
टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझड़ बजरंग आखाड़ा आयोजन स्थल विकास मैदान में शनिवार सुबह प्रतिबंधित जानवर के पैर का टुकड़ा मिलने से हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद कार्यकर्ता टेल्को थाना में प्रदर्शन करने पहुंचे. शाम को संगठन के लोगों ने बैठक करके भी आक्रोश जताया. निर्णय लिया गया कि 18 अक्टूबर को डीसी से इस मामले में मिलकर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
5. कदमा पुलिस को मिली सफलता, सात बदमाश गिरफ्तार
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अलग अलग जगहों में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में सात चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से कैमरा, लैपटॉप, 11 मोबाइल व एक स्कू
आदि चोरी के सामान बरामद किए हैं.
6. उलीडीह पुलिस ने मारपीट के आरोपी को भेजा जेल
जमशेदपुरः उलीडीह थाना इलाके में गत 17 जुलाई को हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेजा है. जेल गया आरोपी संजय पथ सुभाष कॉलोनी डिमना रोड का अमन राज सिंह है.
7. सीजीपीसी संचालन समिति भंग
जमशेदपुरः तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पांच सिंह साहिबानों ने शनिवार को एक पत्र जारी कर पांच सदस्यीय सीजीपीसी संचालन समिति को भंग कर दिया है. तख्त साहिब ने मुखे बिल्ला के प्रकरण में यह फैसला लेते हुए 20 अक्टूबर को दोनों को पटना साहिब बुलाया है, जहां दोनों के मामले पर विचार लिया जाएगा. इसके बाद से मुखे समर्थकों में खुशी व्याप्त है, वहीं शैलेंद्र सिंह गुट के लिए यह झटका साबित हुआ है.
8. बर्मामाइंस में युवक को अधमरा कर भागे बदमाश
जमशेदपुरः बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी बाबाकुटी के रहने वाले गुरदयाल सिंह को रश ड्राइविंग करने के लिए चार लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. मारपीट में जब वह अधमरा हो गया तो सभी फरार हो गए. घायल अवस्था में गुरदायल बर्मामाइंस थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम पहुंचाया.
9. आदित्यपुर में नाले में मिला युवक का शव
जमशेदपुरः आदित्यपुर थाना अंतर्गत कल्पनापुरी कॉलोनी स्थित नाले में शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
10. साकची कब्रिस्तान का मामला पकड़ा तूल
जमशेदपुरः साकची कब्रिस्तान का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर भाजपाई गोलबंद हो गए हैं, जबकि कब्रिस्तान समिति के लोगों ने सफाई देते हुए कहा है कि वे जर्जर संरचना की मरम्मत करा रहे हैं.