1. सीतारामडेरा में महिला को घर में बेहोश कर बदमाशों ने की ठगी
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लाइन नंबर चार स्थित ब्राह्मणटोला में रविवार को दो बदमाश अनीता देवी के घर सेल्समेन बनकर घुसे. बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने के नाम पर महिला को बेहोश कर दिया और घर से गहनों की ठगी करके फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2. सीजीपीसी के प्रधान को लेकर सिख राजनीति उफान पर
जमशेदपुरः कोल्हान के सिखों की अग्रणी धार्मिक बार्डी सीजीपीसी के प्रधान पद को लेकर इन दिनों सिख राजनीति उफान पर है. रविवार को सीजीपीसी कार्यालय में दो गुटों के बीच हुई बवाल के बाद सोमवार को प्रधान मुखे व सीजीपीसी प्रधान के दावेदार भगवान सिंह ने अपनी-अपनी सफाई दी. जहां मुखे ने कहा कि पूरा हंगामा बाहरी लोगों को बुलाकर शैलेंद्र सिंह व भगवान सिंह के इशारे पर किया गया. वहीं, भगवान सिंह ने कहा कि मुखे को किसी भी हालत में नगर कीर्तन नहीं निकालने देंगे.
3. बिष्टुपुर से सोनारी कारोबारी गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया के रहने वाले सोना कारोबारी जिग्नेश चौकसी को ठगी के मामले में रविवार को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ जुगसलाई के दवा व्यापारी हेमंत मित्तल ने 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
4. गोलमुरी में सीबीआई अधिकारी बनकर अपहरण करने वालों की जमानत खारिज
जमशेदपुर
टेल्को के रेस्टोरेंट कारोबारी आकाश कुमार सिन्हा का सीबीआई अधिकारी बनकर गोलमुरी में अपहरण किए जाने के मामले में सोमवार को एडीजे टू आभाष वर्मा की अदालत ने दो आरोपियों की जमानत याचिका सुनवाई के दौरान खारिज कर दी. इनमें सीतारामडेरा हो.न. 581 निवासी सन्नी नायक उर्फ राज और टेल्को झगड़ूबगान का सन्नी उरांव शामिल है. इसी मामले में 13 अक्टूबर को अभिषेक कुमार की जमानत भी कोर्ट से खारिज हो गई थी.
5. पोटका में महिला को प्रेम पत्र देने पर वृद्ध की हत्या
जमशेदपुरः पोटका के तेतला गांव में पड़ोस की महिला को प्रेमपत्र देने के विवाद में रविवार रात 60 वर्षीय शिवचरण सरदार की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी महेंद्र सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.
6. बागबेड़ा में घर में घुसकर चोरी
जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना इलाके के टीआरएफ कॉलोनी में रंजन मार्डी के घर में रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने चांदी की पायल, इंडक्शन चूल्हा के अलावा अन्य सामान की चोरी कर ली. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
7. गोविंदपुर वेयर हाउस में डेढ़ लाख की चोरी
जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के वेयर हाउस का ताला तोड़कर डेढ़ लाख मूल्य के स्टेरिंग गेयर की चोरी 14 अक्टूबर को हो गई थी. इस मामले में अब गोविंदपुर थाना में सिटीलिक लॉजिस्टिक वेयर हाउस के मैनेजर लिंगराज साहू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
8. पटमदा पुलिस ने चोरी के आरोपी को रांची से किया गिरफ्तार
जमशेपुरः पटमदा थाना में दर्ज चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी ध्रुव कुमार को सिंह को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. ध्रुव रांची सदर थना के शिव शक्ति नगर का रहने वाला है. सोमवार को उसे न्यायलय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है. मामला जुलाई 2021 का है.
9. चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम एरुण जे राठौड़ ने संभाला कार्यभार
जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौड़ ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. वे रेलवे यातायात सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं. इससे पूर्व दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद में मुख्य यातायात प्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से इंट्रोडक्शन मीटिंग की और मंडल के बारे में उनसे जाना.
10. सीतारामपुर डैम में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवक की डूबने से मौत
जमशेदपुरः सरायकेला खरसावां के आरआईटी थाना अंतर्गत सीतारामडेरा डैम में दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए प्रवीण पांडे (22) की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.