जमशेदपुर।
झारखंड के युवाओं को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीः सीएम
जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के युवाओं को नौकरी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार उनके लिए ऐसी नीतियां ला रही है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के दूसरे विकल्प मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में जोरशोर से काम कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर के कदमा स्थित उलियान में शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने जमशेदपुर पहुंचे थे. इस मौके उन्होंने उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर मत्था टेका और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
टेंपो में आगलगी मामले में काउंटर केस
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में शनिवार की सुबह राजकुमार बाग की टेंपो में आग लगाने के मामले में पुलिस ने वादी और आरोपी भवेश महतो के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है. दोनों एक ही बस्ती के रहने वाले हैं. पहला मामले में राजकुमार बाग ने भवेश महतो को आरोपी बनाया है. दूसरे पक्ष की ओर से कदमा पुलिस ने भवेश महतो के बयान पर भाटिया बस्ती के रहने वाले दीपक बाग, स्टीफन व एक अन्य को आरोपी बनाया गया है.
सिदगोड़ा में रास्ता बंद करने का विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लाल भट्ठा के रहने वाले शालीग्राम यादव ने घर के सामने के रास्ते पर गिट्टी गिराकर रास्ता बंद करने का विरोध किया तो उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने जब मामला दर्ज नहीं किया. तब मामला एसएसपी तक पहुंचा. अंत में शालीग्राम की ओर से कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया. मामले में आरोपी पड़ोस के रहने वाले मुन्ना यादव, कृष्णा यादव, प्रदीप यादव, सुमन देवी, ज्योति कुमारी और पुष्पा देवी को बनाया गया है.
उलीडीह से अपह्त सिविल कांट्रेक्टर सुनिल पांडेय का 14 दिनों बाद भी सुराग नहीं
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 3 के रहने वाले सिविल कांट्रैक्टर सुनील पांडेय (54) का अपहरण 12 दिसंबर को हुआ था. रविवार को पूरे 14 दिन बीत गये हैं. बावजूद पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग रहा है. पुलिस आरोपियों का मोबाइल लोकेशन तलाश कर छापेमारी करने के लिये पहुंच रही है, लेकिन अबतक कुछ भी हाथ नहीं आया है. पुलिस टीम अबतक ओड़िशा, झारखंड, बंगाल समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. परिवार के लोग पुलिस से जानना चाह रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है.
आशियाना मोड़ पर रुई दुकानों में लगी आग, दर्जनभर दुकानें जलकर हुई खाक
आदित्यपुर : आदित्यपुर के आशियाना मोड़ के पास फुटपाथ पर खुले रूई दुकानों में बीती देर रात आग लग गई. इससे पहले कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, आग की लपटों ने विकराल रूप धारण करते हुए करीब एक दर्जन रूई की दुकानों की अपनी चपेट में ले लिया. इससे करीब आधे घंटे में ही वह सभी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. तब तक मौके पर लोग जुट चुके थे. उनमें अफरा-तफरी माहौल रहा. इस बीच आशियाना चौक से थोड़ी ही दूर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप से झारखंड अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर पहुंचा. हालांकि तब तक सभी दुकानें जलकर खाक होने के बाद घटना स्थल पर दुकानों का मलवा ही बचा था.
लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल गहमा-गहमी के बीच शुरू
जमशेदपुर : सरकार की परिवहन नीति के खिलाफ लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन का पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल साकची स्थित बिरसा पार्क के समक्ष शुरू हुआ. इससे पहले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अनुमति का मुद्दा भी जोरशोर से उठा. वहां पहले से तैनात पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों का कहना था कि कार्यक्रम को लेकर विधिवत रूप से प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई है, जबकि यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पिछले एक महीने से यूनियन की ओर से मामले से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. इसे लेकर एक वक्त थोड़ा ज्यादा ही गहमा-गहमी का माहौल रहा, लेकिन उसका यूनियन के पदाधिकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा.
कदमा पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करते हुए दो युवकों को भेजा जेल
जमशेदपुर: कदमा थाना में 19 दिसंबर को बाइक चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. उस मामले में अनुसन्धान करते हुए पुलिस ने चोरी हुई बाइक संख्या जेएच05बीपी-7206 को बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में अप्राथमिक अभियुक्त अनवर फैक्ट्री के पीछे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आशीष कुमार उर्फ हन्नी सिंह और गुलाब बाड़ी बजरंग टेकरी नियर गुलाब बाग चौबे जी के घर के पास थाना बागबेड़ा के रहने वाले अंकित प्रसाद को जेल भेज दिया है.
नगर कीर्तन में ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा संभालेगी सिख नौजवान सभा
जमशेदपुर: आगामी 29 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर टेल्को से निकलने वाले नगर कीर्तन पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा करेगी. इस बाबत सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के दफतर में सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू की अध्यक्षता में हुई, जहां विभिन्न नौजवान सभा यूनिटों को सेवा सौंपी गई. बैठक से पूर्व अरदास की गई. उसके बाद आगामी 29 दिसंबर को साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर गहन चर्चा करते हुए विभिन्न यूनिटों को सेवाएं बांटी गयीं.
अंगिका विकास परिषद के विस्तार एवं कैलेंडर विमोचन के लिए 7 जनवरी को होगी बड़ी बैठक
जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित हॉलीडे इन प्लाजा में रविवार को अंगिका विकास परिषद की बैठक विजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में परिषद के विस्तारीकरण एवं कैलेंडर विमोचन को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान यह तय हुआ कि आगामी सात जनवरी शाम सात बजे पुनः कैलेंडर विमोचन एवं पिकनिक के आयोजन को लेकर बड़ी बैठक करने का आह्वान किया गया. इससे पूर्व बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रवीण सिंह एवं पूर्व सचिव एसडी झा को याद करते हुए पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
जमशेदपुरः एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच-33 पर एक अज्ञात ने रविवार को बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन सवार फरार हो गया. घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में पोटका निवासी संजीव सिंह, भिलाईपहाड़ी निवासी विदेशी सरदार और वीर सरदार शामिल है.