जमशेदपुर:
परसुडीह थाना के सामने दिनदहाड़े फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर अपराधियों ने 4.50 लाख लूटे
जमशेदपुरः परसुडीह थाना के सामने हथियार के बल पर दो अपराधियों ने फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट हरीश मुखी से दिनदहाड़े लूट कर ली. अपराधियों ने मेन रोड पर ही हरीश पर पिस्टल सटा दी और उसके पास से कलेक्शन के 4.50 लाख रुपए ले उड़े. घटना के बाद हरीश ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी और शिकायत करने परसुडीह थाने पहुंचा. शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. वहीं, वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
माओवादी एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने किया सरेंडर
चक्रधरपुरः पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और सीमावर्ती ओड़िशा के इलाके में 12 वर्षों से सक्रिय भाकपा माओवादी एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने मंगलवार को चाईबासा में पुलिस के समक्ष अपना हथियार डालकर सरेंडर कर दिया है. वह रांची जिले के खेलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. हाल ही में घटित गोइलकेरा नक्सल कांड में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत कुलदीप ने चाईबासा पुलिस लाइन में सिंहभूम (कोल्हान) प्रक्षेत्र के डीआईजी अजय लिंडा एवं सीआरपीएफ डीआईजी पूरन सिंह समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष अपना हथियार डाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कुलदीप गंझू के मुख्यधारा में आने का स्वागत किया.
मानगो बस स्टैंड से 12 पुड़िया ब्रॉउन शूगर के साथ दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड में पुलिस ने दो लोगों को गुप्त सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास 12 पुड़िया ब्रॉउन शूगर बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र शर्मा और सचिन गोप हैं. दोनों ही मानगो चटाई कुली के रहने वाले हैं. सीतारामडेरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पोटका में नदी किनारे पांच अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठीयों को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त
जमशेदपुरः उत्पाद विभाग की एक टीम ने मंगलवार को पोटका थाना अंतर्गत रानीकुदर नदी के किनारे छापामारी कर पांच अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया. घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. साकची उत्पाद थाना में अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
मानगो पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक को दबोचा
जमशेदपुरः मानगो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आजादनगर कुली रोड चौड़ा लाइन मल्लिक स्टोर के पास से राजा सनाउल हक उर्फ कमाल हक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन और नकद 7,450 रुपये भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डीएसओ कार्यालय के कंप्यूटर अपरेटर के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत
जमशेदपुरः कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल कुमार सिंह की ओर से डीएसओ के लॉगिन से जविप्र के जेनरल लाभुकों को अंत्योदय लाभुक बनाने के मामले में डीएसओ की ओर से मंगलवार को बिष्टुपुर के साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही आरोपी विशाल को कार्य से मुक्त भी कर दिया गया है. अब मामले में साइबर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
टाटा-दानापुर समेत चार ट्रेनों में लगेंगे स्थाई अतिरिक्त कोच
जमशेदपुरः वेटिंग की समस्या दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन दिसंबर से चार ट्रेनों में स्थायी कोच लगाने जा रहा है, ताकि बिहार, यूपी व दिल्ली मार्ग के यात्रियों को जरूरत के अनुसार सीट मिल सके. गार्डेनरीच से जारी पत्र के अनुसार, 26 जनवरी से टाटानगर-दानापुर की ट्रेन में दो कोच बढ़ेंगे. 19 दिसंबर से टाटानगर-विशाखापत्तनम की ट्रेन में एक कोच बढ़ा दिया गया है. दूसरी ओर, पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम ट्रेन में 26 दिसंबर से एक थर्ड एसी कोच बढ़ेगा, जबकि 30 दिसंबर से पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस में एक-एक थर्ड एसी कोच लगेंगे.
एसचीएल के सुरदा माइंस के ठेका मजदूरों का आदोलन हुआ तेज
घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी में एचसीएल के सुरदा माइंस के ठेका मजदूरों का आंदोलन लतागार तेज हो रहा है. आंदोलन के पांचवे दिन सभी मजदूर माइंस के प्रशासनिक भवन पहुंचे. वहां उन्होंने रोटेशन के आधार पर रोजगार देने का जोरदार विरोध जताया. ये सभी मजदूर ठेका कंपनी एमएमपीएल से जुड़े हुए हैं. उन्हें कंपनी की ओर से रोटेशन के आधार पर रोजगार देने की नोटिस दी गई है. उसी के विरोध में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले काम का बहिष्कार करते हुए मजदूरों ने आंदोलन शुरू किया है. वे वर्तमान में कार्यरत सभी 543 मजदूरों को नियमित रोजगार देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
ईचागढ़ थाना का एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
चांडिलः सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ईचागढ़ थाना पहुंचे. वहां उन्होंने थाना का घंटों निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, वहीं आम जनता के साथ पुलिस का बेहतर सामंजस्य बनाने पर उनका जोर रहा.
नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में लगा पहला कोर्ट, 38 लंबित मामलों की हुई सुनवाई
सरायेकलाः सरायकेला में नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने पहला कोर्ट का आयोजन किया. इसमें 38 लंबित मामलों पर सुनवाई की गई. इस मौके पर सभी केस से संबंधित पक्ष एवं विपक्ष के लोग मौजूद रहे. वहीं, अधिवक्ताओं में विभिन्न मामलों को लेकर उत्सुकता देखा गया. जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया की यहां अन्य अनुमंडल के मुकाबले कम मामले लंबित बचे हैं. जिस त्वरित गति से अनुमंडल न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.