जमशेदपुर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर टाटा स्टील की ओर से कदमा के केएफ फ्लैट के पास सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क का विधिवत् उद्घाटन शनिवार को किया गया. मौके पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी एवं कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे. इस पार्क में औषधि वृक्ष लगाने के साथ फाउंटेन का भी निर्माण किया गया है. ताकि फाउंटेन मच्छर को जन्म देने से रोक सके.
पांच एकड़ में किया गया है पार्क का निर्माण
इस पार्क के उद्घाटन के साथ ही टाटा स्टील ने कंपनी इलाके में अर्बन फॉरेस्ट और सिटी फॉरेस्ट के कॉन्सेप्ट के साथ काम करना शुरू कर दिया है. ताकि वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड को कम किया जा सके और लोगों को भरपूर ऑक्सीजन मिल सके. पहले जहां शहर के बाहर जंगल हुआ में हुआ करता था, वहीं अब इस कॉन्सेप्ट के तहत अब शहर में भी जंगल को उगाया जा रहा है. इसी के तहत 5 एकड़ जमीन में इस फॉरेस्ट सिटी पार्क का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने किया.
पार्क के फायदे से अवगत हुए लोग
अपने संबोधन में उन्होंने लोगों को पार्क से होने वाले फायदे से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यह पार्क पूरे इलाके में ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के कार्बन डाइऑक्साइड को अपनी तरफ खींचेगी और ऑक्सीजन देगी. ताकि लोग स्वस्थ रह सके. वहीं फाउंटेन मच्छरों को जन्म देने से रोकेगी. केमिकल युक्त वाटर मच्छर को पनपने नहीं देगी. उन्होंने बताया कि पार्क में लगाए जा रहे औषधिय वृक्ष भी लोगों को कई तरह के लाभ पहुंचाएंगे.