जमशेदपुर : गुरुवार की शाम को शहर में आई आंधी में हूडको डैम के पास एक पेड़ के नीचे खड़ी कार पर भारी-भरकम पेड़ गिर गया। कार पर पेड़ गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद टाटा कंपनी के मजदूरों ने किसी तरह से पेड़ को काटकर कार से हटाने का काम किया। इस दौरान वहां पर आवागमन
भी बाधित हो गया था। शहर में हूडको के अलावा भी अन्य कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है। हालाकि आंधी कुछ देर के लिए ही आई थी और तबाही मचाकर चली गई।