जमशेदपुर : 27 मई तक पूरे राज्य में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पार्क जैसे सार्वजनिक स्थान व सड़कों पर निकलकर मॉर्निंग वॉक करने की अनुमती नहीं है। ये बातें सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल ने पार्क व सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते दिखे लोगों से कही। स्पष्ट चेतावनी देते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से लोगों को अवगत कराया एवं बताया कि घर से बाहर किसी कार्य से
निकलते भी हों तो साथ में ई पास होना आवश्यक है। मॉर्निंग वॉक जैसे कार्य फिलहाल घर पर ही रहकर छत या घर के प्रांगण में करें। सिटी एसपी व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न पार्क व हाट बाजार का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हाट बाजार में भीड़ नहीं लगाने की चेतावनी दी।
दुकानदारों को एक दूसरे से पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाते हुए दुकान लगाने के निर्देश दिए साथ ही बिना मास्क कोई ग्राहक आते हैं तो उन्हें सामान नहीं देने की भी सख्त चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया है ऐसे में सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। सरकार व जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से आपकी सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है ऐसे में आम जनता से भी सहयोग अपेक्षित है ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम से कम हो एवं हमारा जिला व राज्य जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वाश या साबुन से धोएं।