जमशेदपुर : सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतर राज्यीय चेक पोस्ट रसुनचोपा एवं अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया गया कि आवश्यक व छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी आगन्तुकों के पास ई-पास है या नहीं इसकी जांच जरूर करें। जिनके पास ई-पास नहीं हो उन्हें तत्काल चेकनाका से ही वापस भेजने का निर्देश दिया गया। सिटी एसपी ने कहा कि दूसरे वाहन या बाइक के नाम पर कार में ई-पास का उपयोग करते कोई पाये जाएं तो ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखें। सिटी एसपी ने चेकनाका पर आने वाले
सभी आगंतुकों का पूर्ण विवरण (नाम, पता ,मोबाइल नम्बर, आगमन का उद्देश्य) अंकित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस बल को सभी आगन्तुकों को ये हिदायत देने का भी निर्देश दिया कि कि गलत नाम, पता व मोबाइल नम्बर दर्ज न कराएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। कोई व्यक्ति दूसरे जिले में जाने की बात कह इस जिले में घूमते पाये गए तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया गया कि अपनी सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखें। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी को मास्क, सैनीटाईजर, हेण्ड ग्लव्स आदि का उपयोग नियमित करने का निर्देश दिया गया।