जमशेदपुर : शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की ओर से क्राइम मीटिंग की गई. इसमें सभी डीएसपी, इंसपेक्टर और शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार मौजूद थे. बैठक में साफ निर्देश दिया गया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में सघन गश्ती करें. लोगों से संपर्क में रहें.
बैठक में सिटी एसपी ने लंबित सभी कांडों का निष्पादन समय पर करने को कहा. साथ ही लंबित वारंट और कुर्की का भी तमिला समय पर ही करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में बकरीद को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बकरीद का त्योहार कैसे शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सकता है इसके लिए सभी थानेदारों को जवाबदेही दी गई.