जमशेदपुर : शहर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत शनिवार को अचानक से बर्मामाइंस थाने पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण करने के साथ-साथ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी की. इस बीच उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.
बैठक के दौरान सिटी एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र के बैंकों और एटीएम पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. अगर किसी तरह की सूचना मिलती है तो बिना समय गंवाए ही त्वरित कार्रवाई करना होगा.
समय पर हो वारंटियों की गिरफ्तारी
सिटी एसपी ने बैठक के दौरान थाने के सभी फाइलों को देखा और कहा कि समय पर ही वारंटियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. कुर्की और इस्तेहार का तमिला भी समय पर करें. फिरारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने के लिए कहा.
हर हाल मे लगे अपराध पर अंकुश
सिटी एसपी ने कहा कि थानेदार को हर हाल में अपने थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना होगा. अड्डेबाजों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए सघन गश्ती अभियान चलाने को कहा गया. नए साल को देखते हुए पिकनिक स्पॉट पर भी खास नजर रखने के लिए कहा गया.