जमशेदपुर : सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत मंगलवार की दोपहर अचानक बिरसानगर थाने पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने थाने में अभिलेखों को देखा. साथ ही अपराध का ग्राफ भी देखा. इस बीच थाने का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.
सिटी एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाने के पुलिसवालों को सघन गश्ती अभियान चलाने के लिए कहा. साथ ही अड्डेबाजी की घटनाओं पर भी विराम लगाने को कहा.
बैंक-एटीएम पर रखें खास निगरानी
सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने थाने में बैठक के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम पर खास निगरानी रखने की जरूरत है. यहां पर किसी तरह की आपराधिक घटनायें नहीं हो ऐसा प्रयास करना चाहिए. फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने और समय पर कुर्की की कार्रवाई करने को कहा.