जमशेदपुर : मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार 20 दिसंबर को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन 22 दिसंबर से ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई है. रविवार को तो सुबह के 11 बजे तक शहर और गांव कोहरे की चादर में लिपटा रहा. शहर और गांव पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में रहा. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया था. सुबह के 11 बजे के बाद जब धूप खिली तब लोगों को राहत महसूस होने लगी.
अभी इसी तरह का रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पूरे झारखंड में अभी इसी तरह का मौसम रहेगा. ठंड से लोगों को परेशानी होगी. ऐसे में वे घर से निकलते समय सोच-समझकर और पूरी तैयारी के साथ गर्म कपड़े से शरीर को ढककर निकले.
पड़ने लगी है कन-कनी वाली ठंड
रविवार की बात करें तो सुबह से ही कन-कनी वाली ठंड पड़ने लगी है. अचानक से ठंड में बढ़ोतरी होने से लोग खासा परेशान हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर कबतक ऐसी स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि अभी मौसम इसी तरह का रहेगा. शीतलहर भी अभी चलती रहेगी.