जमशेदपुर
शहर में बैंकों की सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी को लेकर शनिवार को बिष्टुपुर थाना के मल्टी पर्पस हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी थानेदार, डीएसपी से लेकर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी प्रभात कुमार ने शिरकत की. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बैंक प्रबंधन और पुलिस के बीच आपसी तालमेल बनाये जाने पर जोर दिया गया. पिछले दिनों उलीडीह में बैंक ऑफ़ इंडिया में डकैती की घटना घटित हुई थी. वैसी घटना की पुनरावृति न हो इसे लेकर जहां कहीं भी खामियां है उसे दूर करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकला की बैंक और पुलिस के बीच समन्वय बनने से इस तरह की घटना को कम किया जा सकता है. बैंकों की सुरक्षा को इम्प्रूव करने को लेकर भी बातचीत हुई, जिसमें बताया गया की एटीएम की तर्ज पर बैंकों में भी आईपी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसका कंट्रोल मुंबई या फिर जहां भी हेड ऑफिस है वहां होगा. उसके स्थापित हो जाने से बैंक में होने वाली हर गतिविधि को देखा जा सकता है और समय से पूर्व उसे रोका जा सकता है. इसी तरह गार्ड और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी एसएसपी आवश्यक निर्देश बैठक में दिए. इस बैठक में खुलकर पुलिस और बैंक कर्मियों ने अपने सुझाव दिए और दोनों ओर से आने वाली खामियों को भी बताया. बैंक से सम्बंधित अपराध होने पर पुलिस को भी सहयोग की उपेक्षा की गई. बैठक में एलडीएम संतोष कुमार, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, साइबर डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और बैंक के मैनेजर उपस्थित थे.