जमशेदपुर : महाकुंभ प्रयागराज में जमशेदपुर की किन्नर अमरजीत सिंह को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है. वैष्णो किन्नर अखाड़ा अर्धनारीश्वर धाम की जगतगुरु हिमांगी सखी मां ने सोमवार को उनका अभिषेक किया. यहां उन्हें श्री श्री 1008 साध्वी अमरजीत सखी नाम दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
मालूम हो कि अमरजीत सिंह तृतीय लिंग समुदाय के लिए उत्थान और संस्था चलाती हैं साथ ही सामाजिक कार्य करती आ रही है. वह तृतीय लिंग समुदाय के लिए संस्था भी चलाती हैं, जिसका नाम उत्थान है. महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत टाटा स्टील में भी कार्य करती हैं. अब उन्हें एक और जिम्मेदारी मिल गई है. उपाधि मिलने पर साध्वी अमरजीत ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि उन्हें यह पद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब वे सनातन धर्म के लिए के उत्थान और प्रचार प्रसार के लिए पूरे झारखंड में काम करेंगी और पूरे विश्व में धर्म के ध्वज को लहराएंगी.