जमशेदपुर: जिले के सीविल सर्जन डॉ. आरएन झा ने आज परिवार नियोजन जागरूकता रथ को खासमहल के सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया था। नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में बताने का काम किया गया। सीविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन का पालन नहीं होने के कारण ही आज जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसे रोकने के लिए परिवार नियोजन का उपयोग करना आवश्यक है। ऐसा करने से बच्चों की देखभाल भी ठीक से हो सकेगी। उनकी शिक्षा में भी किसी तरह की रूकावट नहीं आएगी। परिवार के किसी सदस्यों को भी शिकायत नहीं रहेगी। अगर परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ती है तो आगे चलकर जीवन को सही तरीके से जी पाने में परेशानी हो सकती है। एसीएमओ डॉ. शाहिर पाल ने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकता है। सदर अस्पताल से जिस परिवार नियोजन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है वह पूरे जिले में घुमेगी और लोगों को जागरूक करने का भी काम करेगी। मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. एके लाल मौजूद थे।
एक पखवाड़ा तक घुमेगी रथ
जागरूकता रथ को पूरे जिले में एक पखवाड़ा तक घुमाने का काम किया जाएगा। रथ के साथ एक नुक्कड़ नाटक करने वाली टीम भी शामिल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसे फोकस करने को कहा गया है। जब रथ खासमहल से निकली तब यह आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। लोग इसकी चर्चा भी कर रहे थे।