जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का कहना है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मरांग बुरू को ही बेच दिया है. वे कुरमी-महतो को एसटी बनाना चाहते हैं. संताली भाषा को ओलचिकि लिपि के साथ झारखंड की प्रथम राजभाषा नहीं बनाना चाहते हैं. यह बातें पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बोड़ाम के माधोपुर पंचायत में पं. रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह में कही.
इसे भी पढ़ें :
हेमंत सोरेन सबकुछ लूटते देख रहे हैं
सालखन मुर्मू ने कहा कि आज आदिवासियों का हासा, भाषा, जाति, धर्म, रोजगार आदि सबकुछ लूट रहा है और सीएम हेमंत सोरेन चुपचाप देख रहे हैं. बोड़ाम में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंगेल प्रखंड अध्यक्ष सुरेन चंद्र हंसदा ने की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सालखन मुर्मू थे.
आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत
सालखन मुर्मू ने कहा कि आज आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. गांव-गांव में बेकार साबित हो रहे पारंपरिक वंशानुगत माझी-परगना की जगह सेंगेल माझी, सेंगेल परगना बनाने की जरूरत है. सरना धर्म कोड को 2023 में हर हाल में लेने की जरूरत है. अन्य धर्मों और खासकर विदेशी ईसाई धर्म की तरफ नहीं जाना है. भारत की जनतांत्रिक व्यवस्था में हर समाधान के लिए राजनीतिक परिचर्चा भी बहुत जरूरी है. हम वोट क्यों दें, किसको दें और वोट के बदले क्या मांगे ? की समझदारी आदिवासी समाज में बना सकें. अन्यथा वोट के बदले हंड़िया, दारु, चखना, रुपये, फुटबॉल, जर्सी आदि मांगने की बीमारी खत्म नहीं हो सकेगी. सभी पार्टी और नेतागण हमें बेवकूफ बनाते रहेंगे.
30 जून को कोलकाता चलो
सालखन ने कहा कि वृहद एकता और आंदोलन के लिए 30 जून 2023 को लाखों की संख्या में कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड चलो. “विश्व सरना धर्म कोड जनसभा” को ऐतिहासिक और सफल बनाना है. आदिवासी सपनों को पूरा करना है. सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गुलामी से आजाद होना है.
इन्हें दिया गया प्रमाण-पत्र
जनसभा में सेंगेल माझी और सेंगेल परगाना का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. सेंगेल माझी प्रमाण-पत्र दीनबंधु हंसदा, बलदेव मंडी आनंदो हंसदा, भोजोहरी मुर्मू और महेश्वर सोरेन को दिया गया. इसी तरह से सेंगेल परगना का प्रमाण-पत्र धीरेन सोरेन, सोमनाथ सोरेन, उमेश हेम्ब्रम, सुखराम मंडी को दिया गया.
ये थे शामिल
जनसभा में सेंगेल के नेतागण में सुमित्रा मुर्मू, सुरेन चंद्र हंसदा, सुनील मुर्मू, रवि मंडी, चुनाराम टूडू, उदय मुर्मू, बलदेव मंडी, सोमनाथ सोरेन, कालीपोदो टूडू, रंजीत टूडू, धीरेन सोरेन, बाबूराम मुर्मू, सुधोनी हंसदा, सोनाली सोरेन आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :