जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डा मनोज कुमार महापात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा झंडोतोलन करके किया गया।उनके द्वारा अपने संबोधन में कहा कि कृतज्ञ देश अपने उन तमाम वीर सपूतों को याद एवं नमन कर रहा है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। देश की आजादी में सभी सम्प्रदाय, सभी धर्मों एवं जाती के लोगों ने सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर अपने प्राणों की आहुति दी। असफाक उल्लाह ख़ाँ ने चंद्रशेखर आजाद की जान बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल दिया था। सुभाषचंद्र बोस ने आई0 सी0 एस0 की नौकरी छोड़कर अपने जीवन को आजादी के संग्राम में झोंक दिया। आजादी के इस दीवाने ने अंग्रेजी सरकार के नाकों में दम कर रखा था। ” तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा देने वाले बोस ने भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद करने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था। इस फौज के कुल 46 हज़ार सैनिकों में से लगभग 26 हज़ार सैनिकों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसी सहादत का उदाहरण पूरे विश्व में नही मिलता।
देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आजादी के दीवानों ने देश के लिए जो सपने संजोए थे वे आज भी अधूरे है। देश आज भी बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी व जनसंख्या विस्फोट के कारण अनेकों समस्याओं से गुजर रहा है। देश एवं पूरे विश्व के सामने इससे भी खतरनाक समस्या आतंकवाद एवं साम्प्रदायिक जिहाद से उत्पन्न हो गई है जिससे मिलकर लड़ने की जरूरत है।प्राचार्य डॉ0 अमर सिंह ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के विकाश की विस्तृत रूपरेखा का भी जिक्र किया एवं यह भी स्पष्ट किया कि कैसे हम सभी मिलकर इसके गौरवशाली इतिहास की तरफ लौटते हुए उससे भी आगे निकल सकते है। एन0 ई0 पी0- 2020 की चर्चा करते हुए उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों से इसके अनुरूप कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने समाज के सभी घटकों से सम्प्रदाय, धर्म एवं जातियों से ऊपर उठकर राष्ट्र को आगे बढ़ने के लिए आतंकवाद एवं धार्मिक जिहाद से एकजुट होकर लड़ने की अपील की।इसके बाद प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा सीसीडीसी को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मल्टीपरपस हॉल में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको देखकर छात्र छात्राए काफी आनंदमय हो गए। इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह, डा नीता सिन्हा,डा सुनीता सहाय,डा राजीव कुमार,डा मुस्ताक अहमद,डा संजीव कुमार सिंह, डा अंतरा कुमारी, डा गजेंद्र कुमार सिंह,डा भूषण कुमार सिंह,डा स्वाती सोरेन,डा रवि शंकर प्रसाद सिंह, बर्सर डा अशोक कुमार रवानी,डा विनय कुमार सिंह,डा कृष्णा प्रसाद,डा अनिल कुमार झा,वनस्पति विभाग के हेड ब्रजेश कुमार,डा राजेश कुमार,डा खुशवंत कौर,डा पूनम कुमारी,डा फलोरेंस बेक,डा इरशाद खान,वाेकेशनल स्वरूप मिश्रा,सुबोध कुमार, इंटर शिक्षक राजीव दूबे,प्रधान सहायक चंदन कुमार, लेखापाल प्रभात कुमार, महाविद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरशद जमाल, सचिव विश्वनाथ कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे।