जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन सौ कर्मचारीयों के सातवें वेतन का प्रस्ताव को अनुमाेदन करके स्वीकृति हेतु सरकार के पास भेजा गया। इसको लेकर झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के द्वारा सिंडिकेट सदस्य सह कर्मचारी महासंघ के संरक्षक राजेश शुक्ला का स्वागत उनके आवास पर गुलदस्ता देकर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर एवं महामंत्री चंदन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश महामंत्री विश्वंभर यादव भी उपस्थित थे। अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला के द्वारा हमेशा से कर्मचारीयों की समस्या को मजबूती से उठाने के साथ ही उसका निदान करने में अहम भूमिका अदा किया जाता है। वही इस कार्य के लिए कुलपति प्रोफेसर डा गंगाधर पांडा,कुलसचिव डा जयंत शेखर का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। वही प्रक्षेत्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने विश्वविद्यालय से आग्र्रह किया कि जल्द से जल्द कर्मचारीयों को ए सी पी, एवं एम ए सी पी लागु करने का कष्ट करे। वर्तमान समय में राज्य के सभी विश्वविद्यालय को यह लाभ मिल रहा है। वही सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला ने कमेटी का आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निदान होगा।