जमशेदपुर: कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को शहर के वर्कर्स कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विद्यालय के वित पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पाणी मौजूद थे। इसके अलावा इंटरनेश्नल हेंडबॉल खिलाड़ी हसन ईमाम मलिक, पूर्व कुलपति प्रो. डॉ फिरोज अहमद, आरका जैन के कुलपति एसएस रजी, विनोद के अलावा पुराने एलुमिनाई भी मौजूद थे। इस अवसर पर काफी रोमांचक मुकाबले में को आपरेटिव कालेज ने वर्कस कॉलेज को हराया। सारे बच्चों को महाविद्वयालय के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन डा अतरा कुमारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डा भूषण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डा नीता सिन्हा,डा आर एस पी सिंह ,डा प्रभात कुमार सिंह,डा दुर्गा तामसोय,डा राजेश कुमार,खेल शिक्षक अमित जाना,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी, आदि उपस्थित थे।
रिसर्च व खेलकूद के लिये किया गया है एमओयू- डॉ अमर सिंह
को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज का विश्व विद्यालय के साथ रिसर्च, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर एक एमओयू कराया गया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज और वर्कर्स कॉलेज के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आगे चलकर अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।