जमशेदपुर: जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज में गुरूवार को शुरू हुए चार दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज पुरूष टुर्नामेंट का उद्धघाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर के द्वारा विधिवत रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया गया। अपने संबोधन में कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर ने कहा खेल के परिणाम से किसी के भविष्य की हार जीत तय नही होता है बल्कि उक्त प्रतिभागी के अपने कार्य के प्रति जुनून के प्रति कितना समर्पित है यह बताता है। सारे प्रतिभागी से आग्रह किया कि खेल भावना से वह अपने खेल को खेले। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि के रूप में सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला,ग्रेजुएट महिला कालेज की प्राचार्य मुकुल खंडेलवाल,एलबीएसएम के प्राचार्य डा अशोक कुमार झा,करीम सिटी के प्राचार्य डा रियाज,घाटशिला के प्राचार्य डा आर के चौधरी, मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा अतिथियों को शाल,स्मृति चिन्ह एवं पौधा प्रदान करके सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्ययालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के दौरान अक्सर विभिन्न कालेजों के द्वारा नए छात्रों को मौका नही दिया जाता है। लेकिन उनको अपने नये छात्रों को मौका देना चाहिए। उनके द्वारा महाविद्यालय में हो रहे विकास से भी सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रभारी डा भूषण कुमार सिंह, डा नीता सिन्हा,डा भूषण कुमार सिंह, सीनेटर ब्रजेश कुमार,डा अंतरा कुमारी,डा स्वाती सोरेन,डा अनिल कुमार झा,डा डी के मित्रा,बर्सर डा एसएन ठाकुर,डा राजीव कुमार, डा विजय कुमार, नामांकन प्रभारी सह बर्सर अशोक कुमार रवानी, डा शालिनी शर्मा,डा अनुपम, डा संगीता कुमारी,बीएड हेड डा राजू ओझा, वोकेशनल शिक्षक स्वरूप मिश्रा, इंटर शिक्षक राजीव दूबे,प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव, आदि उपस्थित थे।
————
दस विकेट से काशी साहू कालेज ने जीआइआइटी को हराया : प्रथम मैच काशी साहू कालेज सरायकेला एवं जीआइआइटी के बीच में खेला गया। के एस कालेज ने पहले टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। के एस कॉलेज के कसी हुई गेंदबाजी के सामने जीआइआइटी 14 ओवर में महज 52 के कुल स्कोर पर पुरी टीम आउट हो गई।के एस कॉलेज के आकाश मुखी ने 4 एवं सुशील महतो ने 3 बहुमूल्य विकेट लिया।वही इस लक्ष्य को के एस कॉलेज ने महज 3.5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर मैचे जीत लिया। इसमें के एस कॉलेज के सुशील महतो ने 31 एवं आकाश मुखी ने 15 रन बनाये।