जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में ठंड का कहर जितना बढ़ रहा है ठीक उतने ही बुजुर्गों की भी जान चली जा रही है. कुछ इसी तरह की एक घटना पटमदा के गोलकाटा गांव में देखने को मिला है. यहां पर मनसा मंदिर के पुजारी रसराज कुंभकार (82) की ठंड की वजह से मौत हो गई. परिवार के लोगों का कहना है कि वे बिल्कुल ठीक-ठाक हालत में थे, लेकिन अचानक से ठंड में बढ़ोतरी होने से उनकी हालत गुरुवार को बगड़ने लगी थी. इस बीच घर पर ही उनकी मौत हो गई.
क्षेत्र में बनाई थी अलग पहचान
रसराज कुंभकार की बात करें तो उन्होंने क्षेत्रमें अच्छी पहचान बनाई थी. उनके निधन के बाद पूरे पटमदा और बोड़ाम में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग आज सुबह पहुंचे हुए थे. यहां पर उनका आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.