जमशेदपुर : रामनवमी के रंग में पूरा झारखंड रंग गया है. झारखंड का कोना-कोना महावीरी झंडे से पटा हुआ है. जहां तक नजर जाए सिर्फ महावीरी झंडे ही देखने को मिल रहे हैं. चारो तरफ राम जी की ही गीत बज रहे हैं जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं. मोहक गीत सुनकर राहगीर भी थिरकने को विवश हो रहे हैं. चार पहिया वाहन चालक भी अपनी कार में हनुमान जी की ही गीत सुन रहे हैं.
जमशेदपुर और आदित्यपुर भी अछूता नहीं
महावीरी झंडे से झारखंड का जमशेदपुर और आदित्यपुर भी अछूता नहीं है. रविवार को रामनवमी होने के कारण बाजारों में भी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है. जो लोग शनिवार तक खरीदारी नहीं कर सके थे वे आज सुबह से छूटे हुए सामान की खरीदारी में लगे हुए हैं.
सड़क पर वाहनों की संख्या हुई कम
रामनवमी होने के कारण शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है. इक्का-दुक्का वाहनों को ही आज दौड़ते हुए देखा गया. रविवार के कारण भी आज भीड़ कम है. सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी है.