जमशेदपुर :आने वाले त्योहारों में हुड़दंगियों से निबटने में कसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके पहले ही जिले के पुलिस कप्तान किशो कौशल ने सोमवार को मॉक ड्रिल कर सबकुछ अपडेट कर दिया है. जवान और अधिकारी कितने चुस्त हैं इसकी भी परीक्षा ले ली गई है. इस दौरान जो कमी थी उसमें भी सुधार लाने के निर्देश एसएसपी ने दे दिए हैं.
शहर के गोलमुरी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान हुड़दंगियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. भीड़ को तितर-बितर कैसे करना है इसकी भी जाता तरीन जानकारी दी गई.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हुड़दंगी घटना में अगर कोई घायल हो जाता है तब उसे कैसे अस्पताल पहुंचाना है उसकी भी जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई. मॉक ड्रिल पूरी तरह से एसएसपी किशोर कौशल की निगरानी में किया गया. मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी मौजूद थे.
लोग कह रहे थे कहीं कुछ हुआ है क्या
गोलमुरी पुलिस लाइन में पुलिस वालों की भीड़ और भीतर से आ रही आवाजें सुनकर लोगों को लग रहा था कि शहर में कहीं कुछ हुआ है क्या. भारी संख्या में पुलिस क्यों खड़ी है. बात में लोगों को पता चला कि यहां पर मॉक ड्रिल का कार्यक्रम चल रहा है.