जमशेदपुर
झारखंड प्रदेश बैंक इम्प्लाइज एसोसियेशन का दो दिवसीय 5वां सम्मेलन शनिवार को बिष्टुपुर स्थित द मिलानी के
सभागार में शुरु हुआ. इस सम्मेलन में झारखंड के दो सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरदान पर्यवेक्षक ने पाइका नृत्य मंडली के साथ बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक विशाल जुलूस निकाला गया. जो सरकार की निजीकरण की नीतियों, सरकारी बैंको के खाली पदों पर भर्ती, आम जनता के जमा पूंजी की सुरक्षा और ब्याज दर में वृद्धि की मांग के नारों के साथ सम्मेलन स्थल पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व “एआईबीईए” के अध्यक्ष कॉ. राजन नागर, महासचिव कॉ. सीएच वेंकेटचलम, जेपीबीईए के चेयरमैन कॉ. दिनेश झा लल्लन, अध्यक्ष कॉ. वाईपी सिंह, महासचिव कॉ. आरबी सहाय, उप महासचिव कॉ. सपन अदक, कॉ. हीरा अरकने ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मेलन स्थल पर “ए आई बी ई ए” का झंडोतोलन और शहीद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके साथ जेडीआईईए के कल्चरल टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन की शुरुवात की. कॉ. सीएच वेंकटचलम ने अपने उद्घाटन में बैंको का निजीकरण बंद करने, एनपीए की वसूली, आईबीसी जैसी संस्थाओं की कमियों को उजागर करने, शाखाओं की बंदी रोकने, बैंको में प्रयाप्त बहाली की मांग, झारखंड में बैंक ऋणों की बढ़ोतरी मांग सरकार से की.
सम्मेलन के खुले सत्र को कॉ. राजन नगर, कॉ. घनश्याम श्रीवास्तव, एआईटीयूसी के कॉ. शशि कुमार ने सम्मेलन को संबोधित किया और सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों, सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के बिक्री और निजीकरण के नीतियों के खिलाफ आंदोलन का आह्वाहन किया. अतिथियों ने लेबर लॉ को बदलकर लेबर कोड बनने को उद्योगपति और पूंजीपति के समर्थन का कानून बताया. खुले सत्र के समापन से पूर्व कॉ. सुजीत घोष ने धन्यवाद किया. महिला साथी कॉ. श्रुति सरिता, कॉ. रिचा कुमारी, कॉ. नित्या ग्लोरी कच्छप, कॉ. किरण कुमारी, अनुपमा टोपनो, कॉ. दिव्यांशु गुप्ता, कॉ. प्रबल टोपनो, कॉ. कुलकांत हेम्ब्रोम, कॉम रामजन्म तिवारी, कॉ. रवि गुप्ता, कॉ. सूरज रजक, कॉम नारायण, कॉ. सुब्रतो महतो ने अग्रणी भूमिका निभाई. रविवार को कार्यक्रम में प्रतिनिधि सत्र का आयोजन होगा. इसमें नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा.