जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टाटानगर, दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रिय प्रबंधक से मिलकर जुगसलाई रेलवे फाटक को अचानक अफरातफरी में सील कर दिये जाने के विरोध में एक मांग पत्र सौंपा. कांग्रेसियों ने एआरएम को समस्या से अवगत कराया गया एवं अविलंब बुजुर्गों महिलाओं बच्चों छात्रों केलिए रेलवे फाटक सेरस्ता खोलने की मांग की गई है. साथ ही साथ रेलवे फुट ओवर ब्रिज का अतिशीघ्र निर्माण करने का अनुरोध किया गया है. फ्लाई ओवर ब्रिज पर लाइटिंग की व्यवस्था भी अति शीघ्र करनी की मांग की गई है. आनन्द बिहारी दुबे ने बातचीत के दौरान एरिया मैनेजर को कहा कि इतनी जल्दी आनन फानन में फाटक बंद करने की क्या आवश्यकता थी?इससे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है और महिलाओं बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही है. दुबे ने अति शीघ्र पैदल मार्ग रेलवे क्रॉसिंग से बनाए जाने का अनुरोध किया है. यदि रेलवे प्रशासन इन जनहित की बातों पर अति शीघ्र निर्णय नहीं लेगा तो बाध्य होकर मुझे जनता को लेकर ही आपके कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा, फिर भी यदि देरी होगी तो मंडल प्रबंधक सीकेपी के कार्यलय का घेराव करने देर नहीं लगेगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया की अभी हम मंडल रेल प्रबंधक सीकेपी से इस संबंध में बातचीत कर आपको निर्णय से तुरन्त अवगत करा देंगे.
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा झारखंड प्रदेश काग्रेस कमिटी के सचिव केके शुक्ल, राकेश तिवारी, कमलेश पाण्डे, प्रदेश के आमंत्रित सदस्य रियाजउद्दीन खान, सुबोध सिंह सरदार, सुदर्शन तिवारी, ब्रिजेंद्र तिवारी, रामदरस चौधरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनूप मिश्रा, जुगसलाई प्रखंड अध्यक्ष केसर आलम अंसारी, परसुडीह प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, रंजीत झा महिला नेत्री अर्पण गुहा, मलखान दुबे, अजय मंडल, रानी राव, पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष देवाशीष राज, मनोज उपाध्याय, अमृत गुप्ता आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे.